24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग में कसावट : BRCC-BAC समेत 100 जन शिक्षकों को नोटिस, जानिए क्यों

जिला शिक्षा केंद्र ने 7 फरवरी तक प्रस्तावित-वास्तविक रिपोर्ट सबमिट नहीं करने जारी की कारण बताओ नोटिस

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 14, 2024

education Department

खंडवा : कलेक्ट्रेट एनआइसी में वीसी के दौरान समीक्षा करते डीइओ

स्कूलों के समग्र विकास की मॉनीटरिंग कार्यक्रम में लापरवाह बीआरसी, बीएसी और जन शिक्षकों की खैर नहीं है। जिला शिक्षा केंद्र ने फरवरी माह में प्रस्तावित और वास्तविक दौरा रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत नहीं करने वाले बीआरसीसी, बीएसी समेत 100 जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक स्कूलों की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त और खामियों की रिपोर्ट को लेकर हर माह स्कूलों में प्रस्तावित और वास्तविक भ्रमण की रिपोर्ट मांगी है।

नोटिस जारी कर जवाब तलब किया

पांच फरवरी रिपोर्ट नहीं सबमिट करने वाले अधिकारी व शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसमें सात में से 6 बीआरसीसी और 21 बीएसी को कारण बताओ नोटिस जारी है। इसी तरह 78 जन शिक्षकों में से 68 जन शिक्षकों नोटिस जारी कर पूछा है कि 5 फरवरी को रिपोर्ट प्रस्तुत क्यों नहीं हुई, आप के खिलाफ क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इसमें 7 एमआरसी और एक उपयंत्री भी शामिल है। रिपोर्ट सबमिट नहीं करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को परियोजना अधिकारी ने चेताया है कि वह निर्धारित समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

पांच फरवरी तक रिपोर्ट सबमिट की तिथि निर्धारित की गई थी

इन बीआरसीसी से रिपोर्ट तलबमुख्यालय के ब्लाक की रिपोर्ट को छोड़ शेष ग्रामीण क्षेत्र के ब्लाकों की रिपोर्ट डीपीसी कार्यालय नहीं पहुंची है। पांच फरवरी तक रिपोर्ट सबमिट की तिथि निर्धारित की गई थी। इसमें छैगांव माखन के बीआरसीसी सिकराम सूलिया, पंधाना के हरे सिंह वास्कले, बलउी के ज्ञान सिंह राठौर, हरसूद के तरुण कुमार, पुनासा के तारा चंद्र से रिपोर्ट तलब की है।

प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की दक्षता परखने होगा सर्वे

स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को वीसी के माध्यमिक से समीक्षा की। इस दौरान प्राथमिक स्कूलों में कक्षा दो व तीन के बच्चों की दक्षता परखने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। सर्वे फील्ड इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी। टीम के सदस्यों को डाइट में प्रशिक्षित करेंगे। डीइओ पीएस साेलंकी ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक के दस-दस स्कूलों में फीडबैक लिया जाएगा। फील्ड इन्वेस्टिगेशन टीम स्कूल में बच्चों से सवाल जवाब कर ऑनलाइन फार्मेट के आधार पर रिपोर्ट सबमिट करेंगे। समीक्षा के दौरान डाइट, बीआरसीसी, बीएसी समेत कई प्राचार्य शामिल रहे।