23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेंबर ने चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर लगाई पाबंदी. अध्यक्ष पद पर दो उद्योगपति आमने-सामने

चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव : नामांकन की प्रक्रिया पूरी, अंतिम दिन पूर्व अध्यक्ष जैन के साथ अग्रवाल ने भरा पर्चा

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Sep 30, 2023

चेंबर चुनाव : अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष जैन के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे

चेंबर चुनाव : अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष जैन के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे

खंडवा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में आचार संहिता में अच्छी पहल की गई है। अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार पर रोक लगाई है। सहायक चुनाव मनीष अग्रवाल ने कहा कि व्यापारिक संगठन का चुनाव है। इसके लिए सामान्य आचार संहिता बनी है। सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के समर्थन में दुष्प्रचार जैसे शब्दों का उपयोग न हो। प्रत्याशी व उनके समर्थक या फिर प्रस्तावक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और दुष्प्रचार जैसे पोस्ट शेयर न हो। इसके लिए इस तरह का निर्णय लिया गया है। ताकि भविष्य में संबंध अच्छे रहे।

शुक्रवार को चेंबर के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को पवन अग्रवाल शुभमुहूर्त पर दोपहर एक बजे पहुंचे। अग्रवाल के साथ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजू चांदमल जैन पहुंचे। एक दिन पहले सुनील बंसल के साथ पर्चा भराने कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा पहुंचे थे। चुनाव अधिकारी प्रकाशचंद बाहेती और प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया तीन पदों के लिए 6 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है। शुक्रवार को दो नामांकन पत्र सहायक चुनाव अधिकारी कमलेश गुप्ता के समक्ष जमा किए गए। इससे पहले चार नामांकन गुरुवार को ही जमा हुए थे। सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष अग्रवाल ने बताया अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन पवन अग्रवाल ने पर्चा जमा किया। इसी तरह सुनील बंसल ने अध्यक्ष पद व सचिव पद पर संतोष गुप्ता और संतोष सराफ, कोषाध्यक्ष पद के लिए गोवर्धन गोलानी, राजेश गुलाटी ने पर्चा भरा है। प्रत्याशी सूची का प्रकाशन 3 अक्टूबर को होगा। 12 अक्टूबर को मतदान होगा।
इन्होंने जमा किया आवेदन

अध्यक्ष पद के लिए पवन अग्रवाल और सुनील बंसल।

सचिव पद पर संतोष गुप्ता और संतोष सराफ।

कोषाध्यक्ष पर गोवर्धन गोलानी और राजेश गुलाटी