21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र सेट परीक्षा में 6 की जगह 15% की जाए अभ्यर्थियों की पात्रता

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित विधायक, मंत्री समेत जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Sep 10, 2023

Eligibility of candidates should be increased to 15% instead of 6 in MP SET exam.

Eligibility of candidates should be increased to 15% instead of 6 in MP SET exam.

खंडवा. प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा ( मप्र सेट ) में 6 % के स्थान पर 15 % अभ्यर्थियों को पास करने की पात्रता बढ़ाई जाए। अभ्यर्थियों ने वर्ष 2022 में विषय वार परीक्षा में पात्रता प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित क्षेत्रीय विधायकों और वन मंत्री विजय शाह समेत जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से कहा कि मप्र पात्रता परीक्षा ( सेट ) 2022 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए पात्रता पंद्रह प्रतिशत की जाए।

यह परीक्षा पांच साल में एक बार होती है। गत 27 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा अर्हता के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में 6 % पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। राज्य पात्रता परीक्षा 2017 में विषय वार 15 % अभ्यर्थियों को अर्हता घोषित की गई थी। लेकिन वर्ष 2022 में विषय वार मात्र 6 % विद्यार्थियों को यह घोषित किया जा रहा है। यह परीक्षा लगभग 5 वर्षों के अंतराल में आयोजित की जाती है। इसलिए कम से कम 15 % अभ्यर्थियों को अर्हता घोषित की किया जाए। अभ्यर्थियों ने क्षेत्रीय विधायक और मंत्री समेत प्रशासन को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि अभ्यर्थियों के लिए पात्रता की अर्हता बढाई जाए।