Illegal Encroachment: शहर के वात्सल्य विहार कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी है , पार्क में आक्रमण हटाया गया पीर बाबा की मजार के ऊपर और आसपास लगे तीन शेड आदि को वेल्डिंग मशीन लाकर प्रशासन ने काट कर हटा दिया। बताया गया कि हिंदू संगठन ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह मैं अमले के साथ पहुंचे और पार्क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। एसडीएम का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड पार्क परिसर में मजार के ऊपर तीन शेड लगा था और परिसर में भी अतिक्रमण किया गया था।कार्रवाई शांतिपूर्ण की गई है, इस दौरान पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।