20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusiv- रूधि-देशगांव बायपास जोड़ेगा बैतूल को बड़ोदरा से

-जबलपुर में प्रधानमंत्री करेंगे बायपास रोड का भूमिपूजन-देशगांव से रूधि तक 28.68 किमी रोड बनेगा 521.21 करोड़ से-बोरगांव से शाहपुर और मुक्तईनगर को जोडऩे वाले फोरलेन हाईवे का भूमिपूजन आज

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Oct 05, 2023

Exclusiv- रूधि-देशगांव बायपास जोड़ेगा बैतूल को बड़ोदरा से

खंडवा- हाईवे का प्रतीकात्मक चित्र।

खंडवा.
बड़ोदरा को सीधे बैतूल से जोडऩे वाले फोरलेन हाईवे में खंडवा के देशगांव से रूधि तक बनने वाले बायपास मार्ग का भूमिपूजन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से किया जाएगा। जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खंडवा के गौरीकुंज में होगा। देशगांव-रूधि बायपास बनने के बाद इंदौर से बैतूल की दूरी 35 किमी कम हो जाएगी। इसके साथ ही इंदौर-इच्छापुर फोरलने हाईवे के चौथे चरण काम बोरगांव से शाहपुर तक का भी भूमिपूजन गुरुवार को होगा।
प्रधानमंत्री मप्र में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 4800 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें देशगांव से रूधि को जोडऩे वाले खंडवा बायपास और बोरगांव-शाहपुर-मुक्तईनगर फोरलेन का काम भी शामिल है। खंडवा में बायपास और रिंग रोड की मांग वर्षों से उठती रही है। लंबे समय से स्वीकृत रोड का काम अब भूमिपूजन के बाद इसी माह से शुरू हो जाएगा। देशगांव से रूधि तक बनने वाले फोरलेन रोड की लंबाई 28.68 किमी है और इसकी लागत 521.21 करोड़ की है। इस फोरलेन पर 15 गांव आएंगे। भविष्य में यह रोड बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी से बड़ोदरा तक जाएगा। जिसमें मप्र में इसकी लंबाई 105.778 किमी की रहेगी।
दो रेल ओवर ब्रिज, 4 माइनर ब्रिज भी बनेंगे
इंदौर-इच्छापुर से बैतूल को जोडऩे वाले रूधि-देशगांव बायपास में कई जगह रेलवे लाइन भी आ रही है। परियोजना निदेशक एनएचएआइ आशुतोष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सुगम आवागमन के लिए देशगांव-रूधि बायपास पर दो बड़े रेल ओवर ब्रिज, 4 माइनर ब्रिज और 12 अंडरपास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। कार्य अक्टूबर माह में ही शुरू कर दिया जाएगा। गुरुवार को होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गौरीकुंज सभागृह में दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर अमृता अमर यादव सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे।
बोरगांव-शाहपुर फोरलेन में वन विभाग से अनुमतियां बाकी
इंदौर इच्छापुर हाइवे के फोरलेन निर्माण का फिलहाल धनगांव से बोरगांव तक रोड का निर्माण चल रहा है। इसके आगे बुरहानपुर जिले में नए हाइवे का निर्माण प्रवेश करेगा। यह निर्माण बड़े बोरगांव से शुरू होकर झिरी फिर यहां से बायपास होते हुए शाहपुर की ओर जाएगा। इसके निर्माण के लिए कई प्रक्रिया पूरी हो गई है। कंपनी का कहना है कि वन विभाग से कुछ क्लीरियंस बाकी है। इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी होकर रोड का काम तेजी से शुरू होगा। कंपनी के बोरगांव-शाहपुर प्रोजेक्ट के मैनेजर अजय सिंह ने बताया कि 47 किमी कुल सड़क की लंबाई होगी। निर्माण लागत 944 करोड़ रुपए आएगी।