2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सक्लूसिव: गुड सेमेरिटन हैं धनोरा गांव के नौजवान

ट्रैक्टर ट्रॉली में दबे घायलों की बचाई थी जान, कलेक्टर के पास भेजे गए प्रस्तावित नाम, कमेटी के निर्णय के बाद मिलेगा इनाम

2 min read
Google source verification
Crime news

Police

खंडवा. ट्रैक्टर ट्रॉली में दबे घायलों की जान बचाने वाले धनोरा गांव के नौजवानों के नाम पुरुस्कार के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। गुड सेमेरिटन योजना के तहत पुलिस ने अप्रेजल कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर के पास 13 युवाओं के नाम की लिस्ट भेजी है। जिस पर कमेटी का निर्णय होते ही इन युवाओं को गुड सेमेरिटन योजना के तहत पुरुस्कार दिया जाएगा।
यह हैं धनोरा के गुड सेमेरिटन
गुड सेमेरिटन योजना में पुरुस्कार के लिए थाना किल्लौद से कुछ नाम प्रस्तावित किए गए हैं, जो कलेक्टर पूर्वी निमाड़ को पुलिस ने भेजे हैं। इनमें राधेश्याम चौहान, दिनेश पिता लक्ष्मी नारायण देवड़ा, विक्रम पिता मंगल सिंह सोनेर, श्रवण पिता कैलाश राठौर, प्रदीप पिता रामदास राजपूत, सुधीर पिता प्रेम नारायण देवड़ा, महेन्द्र पिता गोविंद राजपूत, लोकेश पिता लखन सिंह सोलंकी, सुमित पिता गोपाल राजपूत, रमाशंकर पिता अमर सिंह यादव, शुभम पिता जगदीश देवड़ा, विनोद पिता सावन सिंह, कैलाश पिता मोती सिंह राजपूत सभी निवासी धनोरा शामिल हैं।
ट्रॉली उठाकर बचाई थी जान
खंडवा जिले के किल्लौद थाना अंतर्गत धनोरा गांव के पास 3 जून की शाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो हुई और 18 लोग घायल हुए थे। मृतकों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल थे। यह सभी ट्रैक्टर ट्रॉली से खिरकिया से खंडवा की ओर आ रहे थे। घटना के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में 40 से 50 व्यक्ति सवार थे। धनोरा के युवाओं ने ट्रॉली उठाकर घायलों को सुरक्षित निकालते हुए थाना प्रभारी राधेश्याम चौहान को सूचना दी। इसके बाद चौहान ने उच्चे अधिकारियों को बताते हुए उपलब्ध साधनों के जरिए घायलों को इलाज के लिए भेजा था।
योजना का मकसद
सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाने वाले नागरिक को इनाम मिलेगा। गुड सेमेरिटन योजना के तहत पांच हजार रुपए की नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। इस योजना का मकसद है कि हादसे में मदद करने वाले व्यक्ति को अनावश्यक की पुलिस कार्रवाई से बचाना और सहायता करने वाले नागरिक को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित करना है।
इस तरह मिलेगा इनाम
अगर एक से अधिक अच्छे सेमेरिटन एक मोटर वाहन से जुड़ी घातक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की जान बचाते हैं, तो पुरस्कार की राशि 5 हजार रुपए में बराबर-बराबर बांट दी जाएगी। अगर एक से अधिक गुड सेमेरिटन एक मोटर वाहन से हुई घातक दुर्घटना के एक से अधिक पीड़ितों की जान बचाता है, तो पुरस्कार की राशि 5 हजार रुपए प्रति पीड़ित की बचत, अधिकतम 5 हजार रुपए प्रति गुड सेमेरिटन मिलेगी। प्रत्येक नकद पुरस्कार के साथ प्रशंसा का प्रमाणन होगा। इस पुरस्कार के अलावा, सबसे योग्य अच्छे लोगों के लिए 10 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार होंगे जिनका चयन उन सभी में से किया जाएगा जिन्हें पूरे वर्ष के दौरान सम्मानित किया गया है। उन्हें एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।