
Experiences shared on National Science Day
खंडवा. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में श्री नीलकण्ठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालयमें कार्यक्रम का आयोजनकिया गया। भौतिक शास्त्र विभाग में सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल की प्रदशर््ानी लगाई गई। जिसका अवलोकन क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र वर्मा एवं प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन ने किया। इस कायज़्क्रम में मुख्य अथिति के रूप में अमित श्रीवास्तव, सांईंटिफिक असिस्टेंट, इन्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग देहरादून उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि अमित इस महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग के भूतपूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने अपने कार्य सम्बंधित अनुभव को विद्यार्थियों से साझा किया एवं भविष्य के लिए व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान किया। विज्ञान की भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करते हुए मॉडल मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश दुबे ने सभी विद्यार्थियों को उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. कीर्ति साहू, डॉ. सोनू सेन, नेहा सोलंकी, रवि व्यास एवं डॉ. सुनिल कुमार पाटीदार उपस्थित रहे। इस आयोजन में विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी संस्कार सिंह पंवार, कान्हा पटेल, उज्ज्वल महाजन, पलक लोवंशी, श्रुति कदम ने किया एवं आभार डॉ. कीर्ति साहू ने माना। विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र डॉ. अविनाश दुबे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों का मनोबल बढ़ता है। अतिथियों के अनुभव जानकार छात्र भी प्रेरित होते हैं। छात्रों भविष्य में भी महाविद्यालय में इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।
Published on:
28 Feb 2022 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
