15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

viral video- पुलिया नहीं बनने पर प्रत्याशी के सामने जताया विरोध

-ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, प्रतिनिधि ने की अधिकारी से बात-बहिष्कार की चर्चा का वीडियो हो रहा वायरल

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Nov 15, 2023

खंडवा.
विधानसभा क्षेत्र खंडवा के ग्राम हापला-दीपला में सोमवार को प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी को विरोध का सामना करना पड़ा। दीपला गांव भाजपा समर्थित है, लेकिन यहां की सबसे बड़ी समस्या पुलिया है, जिसका निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। यहां ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार की बात प्रत्याशी के साथ मौजूद प्रतिनिधि ने अधिकारियों को मोबाइल पर अवगत कराया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

ग्राम दीपला में सुक्ता नदी पर करीब 40 साल पुरानी पुलिया है, जिस पर हर बारिश में पानी आ जाता है। जिसके चलते गांव का संपर्क अन्य गांवों से टूट जाता है और करीब दो माह बच्चों को स्कूल से छुट्टी भी करना पड़ती है। पुलिया लंबे समय से स्वीकृत है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा है। सोमवार शाम को यहां भाजपा की प्रत्याशी प्रचार के लिए पहुंचीं और गांव में सभा को संबोधित कर रहीं थीं। इसी दौरान भीड़ में से पुलिया नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगे। ग्रामीणों ने कहा हम मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस पर प्रत्याशी के साथ मौजूद प्रतिनिधि कार्यकर्ता ने तुरंत ही अधिकारी को फोन लगाया और स्पीकर ऑन कर ग्रामीणों द्वारा किए जाने वाले मतदान बहिष्कार की बात की। इसके बाद प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्या का हल किया जाएगा।

कानाफूसी… सिपाहसालार बने बिना हथियार के प्यादे
जिले के एक नेताजी नाराज होकर अन्य जिले में चुनाव प्रचार के लिए चले गए। पार्टी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए नेताजी के खास सिपाहसालार जिले में ही रह गए। पार्टी ने इन्हें चुनाव मैदान में तो उतार दिया है, लेकिन इनकी हालात ऐसी है जैसे बिना बंदूक के सैनिक। नेताजी के विरोधियों ने इन्हें मन से स्वीकार नहीं किया, विरोधियों के मन में अब भी डर है कि नेताजी के सिपाहसालार चुनावी जंग में उन्हें नुकसान पहुंचा सकते है। यहीं कारण है कि चुनाव के अंतिम चरण तक इन सिपाहसालारों को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। पार्टी का काम है और भविष्य की चिंता भी, इसलिए सिपाहसालार बिना हथियार के प्यादों की तरह जंग में लगे हुए है।