19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंगूठा कटने के बाद फैक्ट्री मालिक ने दिया धोखा

महिला ने तीन महीने बाद लिखाई रिपोर्ट, मोघट रोड थाना पुलिस कर रही जांच

less than 1 minute read
Google source verification
crime news: brother-in-law kidnapped brother-in-law

crime news: brother-in-law kidnapped brother-in-law

खंडवा. पोंगा बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान महिला के हाथ का अंगूठा कट गया। घटना को हुए तीन महीने बीत चुके हैं। हाल ही में महिला मोघट रोड थाना पहुंची जहां उसने फैक्टी मालिक पर आरोप लगाते हुए अपराध कायम करने का आवेदन दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल फौरी तौर पर की और फिर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ अपराध कायमी करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि फरियादिया कल्पना साठे पत्नी सुरेश साठे (40) निवासी प्रेमनगर सियाराम चौक की रिपोर्ट पर आरोपी फैक्ट्री मालिक हरीश सिंधी के खिलाफ आइपीसी की धारा 287, 338 के तहत केस दर्ज किया है। फरियादिया का आरोप है कि वह दादाजी मंदिर रोड में सारापन्ना टाइल्स वाले के बाजू में फैक्ट्री संचालित करने वाले हरीश के यहां पोंगा पैकिंग का काम करती थी। 29 नवंबर की शाम वह काम कर रही थी तभी सेठ हरीश ने जल्दी जल्दी हाथ चलाने को कहा। काम जल्दबाजी में करने पर दुपट्टा मशीन में फंसा और उससे खिंचते हुए कल्पना का अंगूठा कटर मशीन में जाकर जख्मी हो गया। फरियादिया का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने सुरक्षा इंतजाम नहीं किए थे। उसे न तो गिलब्स पहनने को दिए और न ही काम के दौरान कटर मशीन पर कवर लगाया। जिसके कारण उसका अंगूठा कट गया। आरोप यह भी है कि अस्पताल में इलाज कराने का अश्वासन देने के बाद फैक्ट्री संचालक ने किनारा कर दिया और उसे अपना अंगूठा खोना पड़ गया। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि अगर बेहतर इलाज होता तो उसका अंगूठा बच सकता था। पुलिस ने इसे लापरवाही मानते हुए अपराध कायम कर विवेचना शुरू की है। यह बात सामने आई है कि फैक्ट्री मालिक ने प्राथमिक इलाज कराया था, जिससे फरियादिया संतुष्ट नहीं हुई।