
Five lakhs of theft in Khargone
खरगोन. शहर के बृजविहार कॉलोनी में बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े पांच लाख की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात मशीनरी व्यापारी दीपक जैन के घर हुई। बदमाश, सूने मकान का फायदा उठाकर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब ६० हजार रुपए नकद सहित सोने के जेवरात पर हाथ साफ किया। चोर, जैन के घर से करीब पांच लाख रुपए का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। इस वारदात से क्षेत्र में रहवासियों में भय व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजविहार कॉलोनी निवासी दीपक जैन का मशीनरी का कारोबार है। उनकी गोगावां में दुकान है। घर में जैन के साथ ही उनकी पत्नी जया रहती है, जो शहर के ही निजी स्कूल में टीचर है। सुबह करीब ८ बजे जया जैन रोज की तरह स्कूल पढ़ाने चली गई। उनके पीछे जैन भी घर पर ताला लगाकर गोगावां के लिए निकल गए। इस दौरान सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात कर डाली।
घर लौटने पर टूटा मिला ताला
जया जैन ने बताया कि दोपहर करीब २ बजे वह स्कूल से घर लौटी। इस दौरान मेन गेट लगा हुआ था, लेकिन उस पर ताला नहीं था। दरवाजा खोलकर अंदर कदम रखा था कि आंखे फटी रह गई। अलमारी में रखे कपड़े और सामान जमीन पर बिखरे हुए थे। इसके बाद जया ने अपने पति व पड़ोसियों को सूचना दी। महिला ने बताया कि बदमाश अलमारी में रखे ६० हजार रुपए और सोने की चुडिय़ां, अंगूठी, मंगलसूत्र आदि जेवर चुरा ले गए। जिनकी कीमत करीब ५ लाख है।
१५ दिन में दूसरी बड़ी वारदात
पॉश कॉलोनी होने से अधिकांश संभ्रांत परिवार यहां रहते हैं। इसलिए कॉलोनी शुरू से ही चोरों के निशाने पर है। १५ दिन पहले ही चोरों ने जिला अस्पताल में पदस्थ एक कर्मचारी के घर डेढ़ से दो लाख की चोरी की थी। यह वारदात भी दिन के समय हुई थी। शहर में जिस तरह से चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात कर रहे हैं, उसके मुकाबले पुलिस सुस्त नजर आ रही है।
स्क्वायड डॉग की मदद, नहीं मिले सुराग
चोरी की सूचना के बाद कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। सुराग ढूंढने के लिए एफएसएल टीम ने भी जांच की, लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बाद में स्क्वायड डॉग भी पहुंचा था।
शातीर बदमाश
वारदात के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। चोर शातीर है।
एमपी वर्मा, टीआई कोतवाली
Published on:
26 Nov 2017 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
