खंडवा. पंसारी दुकान की आड़ में तंत्र- मंत्र के लिए प्रतिबंधित वन्य जीवों के अंग, पाउडर और जल संपदा को बेचने के मामले में लिए गए नमूने की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। यहां नत्थू पंसारी के यहां से लिए गए नमूने की फॉरेंसिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद को वन परिक्षेत्र अधिकारी खंडवा जेपी मिश्रा ने आरोपी नितिन अग्रवाल को तलब किया और उसके लेकर वन अमला कोर्ट पहुंचा। पॉजिटिव रिपोर्ट से अब कारोबारी पिता- पुत्र की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
यह है मामला
13 सितंबर 2022 को सर्च वारंट के आधार पर श्री पंसारी एवं नत्थू पंसारी के यहां वन विभाग की टीम ने छापा मारा था। श्री पंसारी दुकान की तलाशी के दौरान हाथा जोड़ी, ब्लेक कोरल, अम्ब, सी फेन, कड़वा कुट, मीठा कुट, पेगोलियन शेल, सियार सिंगी, सींग का टुकड़ा, सफेद शंख आदि सामग्री जप्त की गई थी। नत्थू पंसारी दुकान में सीफेन, लाल चंदन लकड़ी एवं पाउडर, हाथी दांत पाउडर, सांभर सींग चुरा सूखा, मीठा कूट आदि सामग्री मिली थी। कार्रवाई के दौरान वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 42, 44(1), 44ए, 44बी, 50, 51, 17ए, 17बी, 17 सी, 17 डी, 17जी, 17एफ एवं जैव विवधता अधिनियम 2002 की धारा 7, 24, 55(2), 57, 58 के अंतर्गत केस दर्ज कर आरोपी नितिन पिता बालगोविंद अग्रवाल, अजय पिता भजन लाल और उनके पुत्र गौरव पर कार्रवाई की गई थी।
एसटीएफ भी आई थी
इस प्रकरण में एसटीएफ ने दखल देते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में दबिश दी थी। प्रतिबंधित औषधि और वन्य जीवों के अंग बेचने के मामले को गंभीरता से लेने के बाद एसटीएफ ने इंदौर समेत अन्य जिलों के कुछ कारोबारियों से पूछतापछ करते हुए उनके प्रतिष्ठानों की जांच की थी।
तीन से सात साल की सजा
वन अधिकारी बताते हैं कि फॉरेंसिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरोपी नितिन अग्रवाल को बुलाया था। उसके पिता पहले से हाईकोर्ट से 50 हजार के निजी बांड पर जमानत पर हैं। नितिन को कोर्ट में पेश किया जहां से आदेश हुआ है कि आरोपी की गिरफ्तारी ना करें। पहले रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, इसके बाद अदालत आरोपियों को तलब करेगी। नत्थू पंसारी के यहां से मिला हाथी दांत के चूरा और एक सींग को जांच के लिए भेजा था। फॉरेंसिक जांच में हाथी दांत चूरा का टेस्ट फेल हो गया, वन अधिकारी बताते हैं कि टेस्ट फेल होने से रिपोर्ट निगेटिव नहीं मानी जाएगी। इसके अलावा सींग कृष्ण मृग का पाया गया है। इस अपराध में तीन से सात साल की सजा का प्रावधान है।
वर्जन…
नत्थू पंसारी के यहां से लिए गए नमूने की फॉरेंसिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आरोपी नितिन को अदालत लेकर गए थे। जहां से आदेश हुआ कि जांच रिपोर्ट पेश करें। इसके बाद अदालत आरोपी को तलब करेगी।
– जेपी मिश्रा, वन परिक्षेत्र अधिकारी, खंडवा