
Goods vehicles keep the streets jammed throughout the day
खंडवा. नगर पालिक निगम के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड- 23 में नगर निकम कार्यालय, जिला अस्पताल और जलेबी चौक के पास का थोक बाजार आता है। वार्ड में रहने वाले और यहां कारोबार कर रहे लोगों की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग है। यहां थोक कारोबारियों के यहां आने वाले माल वाहक वाहन सुबह से रात होने तक लोडिंग अनलोडिंग के लिए खड़े रहते हैं। इससे सड़कें जाम हो जाती हैं और फिर बाकी वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। चोक नालियां और सड़क तक फैली गंदगी भी कुछ जगहों पर सामने आई है।
प्रमुख समस्याएं
- पार्किंग नहीं होने से सड़क पर खड़े होते हैं वाहन।
- सड़क पर ही पार्किंग से सकरे हो जाते हैं रास्ते।
- माल वाहक वाहन लोगों के लिए बड़ी परेशनी।
- नालियों के के साथ गलियों में सफाई की जरूरत।
वर्जन...
ट्रांसपोर्टर, गोदाम मालिक, व्यापारियों की गाड़ी खड़ी होने पर पूरा रास्ता ब्लॉक हो जाता है। एम्बुलेंस को भी कई बार निकलने में जद्दोजहद करना होती है।
- सलीम गौरी
............
मोहल्ले में सफाई का हाल सबके सामने है। नालियां साफ करने बोलो तो कोई सुनता ही नहीं। कचरे के डिब्बे के पास गंदगी फैलने से लोग परेशान होते हैं।
- हाजी अब्दुल गफूर
............
रोटरी क्लब के पास मालवाहक वाहनों के खड़े रहने से दिनभर सड़क जाम रहती है।स्कूल के बच्चे और आम लोगों को निकलने में दिक्कत होती है।
- गौरव राजाणी
............
लेडी बटलर शिफ्ट होने से समस्या कुछ कम हुई है। लेकिन गाड़ियां तो सड़क पर ही पार्क होंगी। इसके लिए वार्ड में व्यविस्थत पार्किंग होनी चाहिए।
- विजय जैन
............
ट्रांसपोर्ट नगर के कारण यातायात की समस्या बनी रहती है। कुछ जगहों से अतिक्रमण हटाना है। आमजन के लिए सुविधा बनाने हैं और नालियों को सही कराना है।
- विजय यादव, पार्षद
............
मतदाता- 2239
आबादी- 2300
मोहल्ले- 03
Published on:
16 Jan 2023 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
