
Computer lab
खंडवा. निजी स्कूलों की तर्ज पर डिजिटल पढ़ाई अब सरकारी स्कूलों में भी शुरू हो गई है। हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस के जरिये प्रोजेक्टर से पढ़ाने की तैयारी चल रही है। कुछ स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस से पढ़ाई शुरू हो गई है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक बच्चों को टैबलेट से पढ़ाएंगे।
प्रदेश के विद्यालयों में शुरू
समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह व्यवस्था पूरे प्रदेश के विद्यालयों में शुरू होने जा रही है। चालू शैक्षणिक सत्र में अभियान के तहत जिले के 1036 स्कूलों में 2625 शिक्षकों को टैबलेट खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रत्येक शिक्षक के खाते में टीचर्स रिसोर्स पैकेज योजना के तहत दस-दस हजार रुपए जारी किए जाएंगे। जिले के कुल शिक्षकों टैबलेट खरीदी पर 2.62 करोड़ रुपए से अधिक लागत आएगी। प्राथमिक शिक्षक स्कूलों में बच्चों को राज्य शिक्षा केंद्र के पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम टैबलेट में ऑनलाइन अपलोड कर सेव करेंगे। इसी से बच्चों को पढ़ाएंगे। यह व्यवस्था कोरोना काल के दौरान निजी और कुछ सरकारी स्कूलों में भी शुरू की गई थी। चालू शैक्षणिक सत्र में बड़ी कक्षाओं में स्मार्ट क्लासेस शुरू की गई है। अब यह व्यवस्था प्राथमिक स्तर पर शुरू हो रही है। शासन की गाइड लाइन के तहत प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राशि टैबलेट खरीदने के लिए आएगी
जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों के खाते में दस-दस हजार रुपए की राशि टैबलेट खरीदने के लिए आएगी। शिक्षक टैबलेट के जरिए राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से प्राथमिक स्तर पर निर्धारित विषय पाठ्यक्रमों को अपलोड कर सेव करेंगे। इसी से बच्चों को पढ़ाएंगे। सरकार की यह अच्छी पहल है। - पीएस सोलंकी, डीपीसी, खंडवा
पांच साल तक सरकारी संपत्ति
प्राथमिक स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खरीदे जाने वाले टैबलेट शिक्षक के पास पांच साल तक सरकारी संपत्ति के रूप में रहेगी। दस-दस हजार रुपए शासन से शिक्षकों को मिलेंगे। यदि कोई शिक्षक इससे अधिक कीमत पर टैबलेट खरीदना चाहता है तो उसके लिए छूट दी गई है। अतिरिक्त पैसे शिक्षक स्वयं व्यय करेंगे। इसमें स्वय पैसे लगाने वाले शिक्षक को टैबलेट के लिए समय सीमा चार साल निर्धारित की गई है। चार साल बाद टैबलेट शिक्षक का हो जाएगा।
स्मार्ट क्लासेस के लिए हाई व हायर सेकंडरी स्कूल चिह्नित
ये है आदेश
भारत सरकार समग्र शिक्षा अभियान 2022-23 के तहत टीचर्स रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत 172956 प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को टैबलेट खरीदी की कार्य योजना तैयार की है। शिक्षक टैबलेट से विषय वस्तु को ऑनलाइन टीचिंग प्रशिक्षण के साथ बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियां दिखाएंगे। राज्य स्तर से निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार टैबलेट क्रय किए जाएंगे।
Published on:
04 Dec 2022 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
