21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार प्रदेश में 15 हजार बनाएगी पर्यावरण मित्र, बांटेगी स्कूटी

प्रोत्साहन योजना के तहत सीएलएफ का गठन, शासन को भेजा प्रस्ताव, पर्यावरण मित्रों की होगी ये जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Sep 14, 2023

Government will create 15 thousand environment friends in the state

Government will create 15 thousand environment friends in the state

खंडवा. सरकार पर्यावरण को बचाने दूसरी हरित क्रांति लाएगी। इसके लिए संकुल स्तर पर पर्यावरण मित्र बनाए गए हैं। पर्यावरण प्रोत्साहन योजना के तहत सीएलएफ गठन कर पर्यावरण मित्र चयनित किए गए हैं। प्रदेशभर में आगामी तीन साल में 15 हजार से ज्यादा पर्यावरण मित्र बनाए जाने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। प्रारंभिक चरण में संकुल स्तर पर एक-एक पर्यावरण मित्र बनाए गए हैं। प्रत्येक ब्लॉक में अधिकतम 50 पर्यावरण मित्र बनाने की कार्य योजना है। सरकार पर्यावरण मित्रों को जल्द ही स्कूटी भी देगी।

बुक की अपनी पसंद की स्कूटी

मित्रों ने अपनी पसंद की स्कूटी बुक भी कर ली है। जिला पंचायत सीईओ शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने पर्यावरण मित्रों की पसंद की स्कूटी का प्रस्ताव शासन को भेजा है। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व सहायता समूहों में से सामुदायिक स्रोत व्यक्तियों के रूप में चिह्नित किए हैं। सदस्यों को प्रशिक्षण देकर पर्यावरण मित्र के रूप में तैयार किया है। ये पर्यावरण मित्र गांव-गांव में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करेंगे।

हर ब्लॉक में 50 मित्र 3 साल में बनाए जाएंगे

पर्यावरण प्रोत्साहन योजना के तहत खंडवा में संकुल स्तर पर 23 पर्यावरण मित्र बनाए गए हैं। इसी तरह प्रदेश के 313 ब्लॉकों में 15650 पर्यावरण मित्र बनाए जाएंगे। प्रारंभिक चरण में प्रत्येक जिले में संकुल स्तर पर सीएलएफ का गठन किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक में 50-50 पर्यावरण मित्र आगामी तीन साल में बनाए जाएंगे। आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम संगठन तैयार किया।

कोटेशन आजीविका मिशन को उपलब्ध कराया

पर्यावरण मित्रों ने एजेंसियों पर स्कूटी की बुकिंग करने के बाद कोटेशन आजीविका मिशन को उपलब्ध कराया है। सभी कोटेशन शासन को भेज दिए गए हैं। आजीविका मिशन के प्रबंधक धर्मेन्द्र भदौरिया ने प्रशिक्षण के बाद सभी का कोटेशन शासन को भेजने जिपं सीईओ को उपलब्ध कराया है।

प्रोत्साहन योजना के तहत सीएलएफ का गठन, शासन को भेजा प्रस्ताव

पर्यावरण मित्रों की होगी ये जिम्मेदारी

● कृषि अपशिष्टों का उचित निपटारा।

● कचरे का उचित प्रबंधन ।

● जैविक पदार्थ को जैविक खाद में बदलना।

● प्राकृतिक खेती, जैविक खेती के सिद्धांतों को अपनाना।

● पशुओं को पौष्टिक चारा खिलाना।

● पौधरोपण एवं जैव विविधता का संरक्षण करना।

● ग्राम में जैविक खाद उपलब्ध करना।

सरकार ने पर्यावरण मित्रों को स्कूटी देने के लिए प्रस्ताव मांगा है। शासन की गाइडलाइन के तहत पर्यावरण मित्रों की पसंद की स्कूटी का कोटेशन भेज दिया है। ये मित्र गांव-गांव में पर्यावरण बचाने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। प्राकृतिक खेती, जैविक आदि के लिए प्रोत्साहित करेंगे। शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सीईओ, जिला पंचायत