20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार अतिवृष्टि प्रभावितों के लिए जारी करेगी पैकेज, सर्वे के लिए मैदान में टीमें

पंचायत अमले ने प्रभावित किसानों को उपलब्ध कराए फार्मेट, भरवा रहे जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Oct 01, 2023

Now rain is becoming a problem for crops

झालावाड़ जिले के रटलाई क्षेत्र में एक खेत में भरा पानी। इससे सोयाबीन की फसल में व्यापक नुकसान की आशंका है।

खंडवा. जिले में किसानों की फसलें पहले सूखा और फिर अतिवृष्टि से बर्बाद हो गई। जिला प्रशासन की टीम फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे टीम गांव-गांव में पहुंच रही है। मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की है। बारिश और बांध के पानी से जिन लोगों के घर डूब गए हैं उनको विशेष मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार के इसकी घोषणा की। प्रशासन की टीम मैदान में हैं, सर्वे के दौरान पंचायतों में आरबी-64 के तहत फार्मेट तैयार किया है।

अकाउंट नंबर आदि जानकारी दर्ज की जा रही है

फार्मेट में किसानों से जानकारी भरवाई जा रही है। फार्म में किसानों की फसल के प्रकार, क्षतिपूर्ति का क्षेत्रफल, खसरा, आधार और बैंक अकाउंट नंबर आदि जानकारी दर्ज की जा रही है। इधर, पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। अब पटवारी सर्वे की रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिले के बरूड़ पंचायत में करीब 2400 से अधिक किसान है। शुक्रवार शाम पांच बजे तक 1050 किसानों का फार्म हुए।

एसडीएम, तहसीलदार ने फसल सर्वे दल को बताई बारीकियां

फसल सर्वे को लेकर शुक्रवार को गौरीकुंज सभागार में राजस्व, पंचायत और कृषि अमले की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदारों ने फसल क्षति को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को सर्वे सूची, कृषकों की जानकारी जिसमें फसल का प्रकार, जोत का प्रकार, अनुमानित क्षति के बारे में जानकारी दी। बैठक में तहसीलदार खंडवा महेश सिंह सोलंकी, छैगांवमाखन तहसीलदार दिवाकर सुल्या, कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग से एसएडीओ उपस्थित थेे।