नगर निगम का हरियाली महोत्सव, पत्रिका हरित प्रदेश के संयुक्त अभियान के तहत रोपे गए दो हजार पौधे। इस दौरान महापौर ने कहा कि बीस हजार पौधे रोपे जाएंगे।
महापौर ने अभियान का किया शुभारंभ, बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
प्रदेश सरकार के ‘ हरियाली महोत्सव ’ और पत्रिका का ‘ हरित प्रदेश ’ अभियान दूसरी हरित क्रांति की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर ‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ और प्रकृति को हरा-भरा करने सैकड़ों हाथ उठे। इस दौरान 2000 पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने और पौधों को संरक्षण करने का संकल्प लिया। किशोर कुमार समाधि स्थल पर अभियान में सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्यों के साथ स्कूली बच्चों के साथ छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जैसे ही महापौर अमृता यादव ने बरगद का पौधा रोप कर अभियान का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चे, एमआईसी के सदस्य परिसर में चहुंओर खोद गए गड्ढे में पौध रोपण के लिए फैल गए।
भावी पीढ़ी को मिलेगा आक्सीजन
-महापौर अमृता यादव ने कहा कि यह अभियान न केवल वर्तमान पर्यावरण को सुरक्षित करेगा, बल्कि भावी पीढ़ी को आक्सीजन देने का काम करेगा। उन्होंने सभी से ‘ एक पेड़ मां के नाम ’ स्लोगन के साथ पौध रोपण के लिए प्रेरित किया। सदस्यों ने भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। महापौर ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना भी की।
निगम 20 हजार करेगा पौधा रोपण, महापौर ने किया शुभारंभ
नगर निगम ने हरियाली महोत्सव कार्यक्रम के तहत ‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ की थीम पर अभियान शुरु किया है। 15 से 22 जुलाई तक अभियान चलेगा। मंगलवार को महापौर अमृता यादव ने किशोर कुमार स्मारक क्षेत्र में पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दो हजार पौधा रोपण किए गए। इस अवसर पर एमआईसी सदस्यों के साथ ही स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी हुए शामिल
निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य राजेश यादव, अनिल वर्मा, सोमनाथ काले, आशीष चटकले, पार्षद पति दिनानाथ पंवार, ओम प्रकाश सिलाट, उपायुक्त एसआर सिटोले, कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, विधि अधिकारी राकेश लालित, गौरव खरे, उप यंत्री राजेश गुप्ता, मनीष झीले, संजय शुक्ला, गोपाल चौहान, पत्रिका कार्यालय से राजू पटेल, आशीष पांडेय, लायंस व लियो क्लब से अनिल बाहेती, घनश्याम बाधवा समेत समूह की माधुरी राजपूत, संगीता सोलंकी, कल्पना, संतोषी, मोना बाई, नंदनी, रोशनी और सोफिया कान्वेंट स्कूल के बच्चे व स्टाफ समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।