
सीताबेड़ी में प्रस्तावित वन चौकी की जगह अब यहां बनेगा वॉच टावर।
जिले के गुड़ी रेंज में वन भूमि पर काबिज अतिक्रमण कारियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। नहारमाल बीट से कार्रवाई शुरू की गई है। अब तक 1600 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। इसके साथ ही अब इस जमीन को अतिक्रमण कारियों से बचाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। दरअसल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इससे की यहां फिर से खेती नहीं हो सके।
वन विभाग गुड़ी रेंज में वॉचटावर से निगरानी की तैयारी में है। जंगल में गश्त करने के साथ ही वॉचटावर से भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए पांच वॉचटावर बनाए जाने का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा है। वॉचटावर में वनकर्मी और वन सुरक्षा समिति के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। हर एक वॉचटावर में एक कमरा भी होगा। जहां वनकर्मी रह भी सकेंगे। फिलहाल इस क्षेत्र में एक भी पक्का वॉचटावर नहीं है। इससे की कर्मचारी यहां रहकर निगरानी कर सके।
गुड़ी रेंज के पास ही सरमेश्वर रेंज के सीताबेड़ी बीट में वन चौकी बनना तय थी। चौकी के भवन के लिए खड़ी की गई दीवारों को अतिक्रमण कारियों ने तोड़ दिया था, मलबा भी फैलाकर चले गए थे। कई बार अतिक्रमणकारियों ने रात में आकर काम को रुकवा दिया था। इसके बाद अब यहां वॉचटावर बनाए जाने की तैयारी की गई है। इसके लिए वन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
Published on:
01 Mar 2025 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
