20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादाजी दरबार: उमड़ा भक्तों का सैलाब, सड़कों पर सिर्फ सिर ही दिखे

आस्था ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, पांच लाख भक्त पहुंचे दादाजी धाम, ट्रेन की छतों पर बैठकर आए भक्त, दो सौ से अधिक भंडारों का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jul 19, 2016

guru purnima celebration in shri dada darbar khand

guru purnima celebration in shri dada darbar khandwa


खंडवा.
गुरुपूर्णिमा उत्सव के मुख्य दिवस मंगलवार को खंडवा स्थित अवधूत संत धूनीवाले दादाजी की समाधि पर पांच लाख भक्तों ने मत्था टेका। आस्था इतनी चरम पर रही कि भक्त ट्रेनों की छतों पर बैठकर खंडवा पहुंचे।


ये अब तक के इतिहास में रिकॉर्ड है। बीते वर्षों में मुख्य दिवस पर दो से ढाई लाख श्रद्धालु पहुंचते थे। भक्तों का आना रातभर जारी रहा। पर्व के अंतिम दिन बुधवार को भी करीब डेढ़ लाख दादाजी भक्तों के खंडवा पहुंचने के आसार हैं।


VIDEO:दादाजी दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर पूरे एमपी से आ रहे श्रद्धालू


मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, भक्तों का ये आंकड़ा मंगलवार सुबह से लेकर रात 3.30 बजे तक का है। शहर में दादाजी भक्तों के लिए दो सौ से अधिक भंडारों का आयोजन किया गया। दादाजी धाम में स्थित अखंड ज्योत धूनीमाई में नारियल अर्पित किए जाते हैं। भक्तों का सैलाब उमडऩे व लाखों की संख्या में नारियल अर्पित होने से धूनीमाई का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसे नियंत्रित करने के लिए तीन एग्जास्ट सहित एसी लगाए गए। लेजर लाइट से भी इसे नियंत्रित किया गया।



यहां देखें वीडियो:-




भाजपा-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे

मंगलवार सुबह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव और दोपहर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ दादाजी धाम पहुंचकर निशान अर्पित किए। धूनीवाले दादाजी की समाधि स्थल खंडवा में तीन दिनी गुरुपूर्णिमा महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंच रहे है। खंडवा की सड़कों पर भक्तों का इतनी भीड़ हैं, कि सड़कों पर सिर्फ लोगों के सिर ही सिर दिख रहे है।




ये भी पढ़ें

image