असहायों की मदद के लिए उठ रहे सैकड़ों हाथ
-कोरोना लॉक डाउन में कोई करा रहा भोजन तो कोई दे रहा राशन-मदद की ऐसी होड़ की कोरोना का खतरा भी नहीं डरा पा रहा-पूरी सावधानी के साथ गरीबों को भोजन कराने पहुंच रहे युवा
-कोरोना लॉक डाउन में कोई करा रहा भोजन तो कोई दे रहा राशन-मदद की ऐसी होड़ की कोरोना का खतरा भी नहीं डरा पा रहा-पूरी सावधानी के साथ गरीबों को भोजन कराने पहुंच रहे युवा
खंडवा. कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉक डाउन का असर गरीब, असहाय, मजदूर परिवारों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। दिहाड़ी खत्म होने से इन परिवारों के सामने पेट पालने की भी समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे कठिन समय में समाजसेवियों की पहल इन गरीब परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है। असहायों की मदद के लिए सैकड़ों हाथ तैयार खड़े है। कोई गरीबों को भोजन करा रहा है तो कोई राशन उपलब्ध करा रहा है।
ओंकारेश्वर. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के कारण ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं का आना फिलहाल बंद है। ऐसे में जो गरीब, वृद्ध व असहाय लोग यहां आने वाले तीर्थयात्रियों व स्थानीय श्रद्धालुओं की सहायता से अपना जीवन निर्वाह करते हैं और प्राय: घाटों पर एवं यात्री प्रतीक्षालय में रहते हैं। उन लोगों के लिए अत्यंत कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि ऐसे परेशान वृद्ध असहाय व लाचार लगभग 80 लोगों को लाक डाउन की स्थिति में श्री ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा सुबह शाम दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में संक्रमण को रोकने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से इन लोगों को प्रशासन द्वारा 3 अलग-अलग स्थानों पर पहुंचा कर भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी की नियमित स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है।
घर-घर बांट रहे पूड़ी-सब्जी
हरसूद। नगर के समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों को घर-घर पूड़ी-सब्जी पहुंचाई जा रही है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन में जहां एक ओर बाहरी लोग जहां हैं वहीं फंसे हुए हैं तो दूसरी ओर काम-धंधे चौपट होने के कारण कुछ परिवारों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। ऐसे लोगों की मदद के लिए नगर के समाजसेवियों ने मोर्चा खोल रहा है। समाजसेवी सुबह एवं शाम को ऐसे लोगों के घर-घर पहुंचकर पूड़ी-सब्जी का वितरण कर रहे हैं। रविवार को सेक्टर क्रमांक 7 एवं 3 में पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार चंद्रवंशी, प्रकाश प्रजापति आदि ने जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचकर पूड़ी-सब्जी का वितरण किया।
गरीब बस्तियों में पहुंचाए भोजन पैकेट
बगमार. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से गरीब वर्ग के लोगों के लिए रोजगार बंद हो गए हैं। जिससे उनके खाने की समस्या हो रही है। कई बुजुर्ग सहित बच्चे भूखे सोने को मजबूर है। इस स्थिति में आचार्य सावन शिक्षा सहायता समिति कोहदड़ ने ऐसी बस्तियों का चयन किया। जहां वास्तव में भोजन की आवश्यकता देखी जा रही है। कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम कोहदड़, बगमार, जामली, टाकली से भोजन एकत्र कर गरीब बस्तियों में बांटा जा रहा है। इस कार्य में समिति संचालक आचार्य सावन पटेल, रितिक मौरे, धन्नालाल पटेल अपनी सेवा दे रहे हैं
Hindi News / Khandwa / असहायों की मदद के लिए उठ रहे सैकड़ों हाथ