11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंत्री शाह के क्षेत्र में आदिवासी छात्रों को हॉस्टलों में भरपेट नहीं मिल रहा भोजन, मांगने पर छात्रों को डांटते हैं कर्मचारी

चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, जनजातीय और पिछड़ा वर्ग के छात्रावास, आश्रमों में छात्रों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उन्हें भोजन ठीक से नहीं मिल रहा है है। भोजन दोबारा मांगने पर रसोइया और अधीक्षक बच्चों को डांटते हैं

3 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jul 24, 2025

hostel

खंडवा : मंत्री शाह के क्षेत्र में हॉस्टलों में जांच के दौरान छात्रों से फीडबैक लेते अपर कलेक्टर

संभागायुक्त ने प्रशासनिक अफसरों से हॉस्टलों की जांच रिपोर्ट मांगा है। अपर केआरबड़ाेले मंत्री शाह के विधानसभा हरसूद क्षेत्र में पहुंचे। अपर कलेक्टर को छात्रों ने बताया कि उन्हें भरपेट भोजन नहीं मिला रहा है। नाश्ते में भी कटौती की जा रही है। अधीक्षक नहीं रहते हैं। रसोइया भी भोजन मांगने पर अभद्र व्योहार करते हैं।

हॉस्टल में लापरवाही पर अधीक्षक सस्पेंड

चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति, जनजातीय और पिछड़ा वर्ग के छात्रावास, आश्रमों में छात्रों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उन्हें भोजन ठीक से नहीं मिल रहा है है। भोजन दोबारा मांगने पर रसोइया और अधीक्षक बच्चों को डांटते हैं। यही नहीं उन्हें छात्रवृत्ति तक नहीं मिली है। इसका खुलासा बुधवार को अफसरों की जांच हुआ। अपर कलेक्टर ने जांच प्रतिवेदन पर अधीक्षक नंदकिशोर काशीगर को सस्पेंड कर दिया गया है।

अपर कलेक्टर ने खंगाली हॉस्टलों की हकीकत

संभागायुक्त ने प्रशासनिक अफसरों से हॉस्टलों की जांच रिपोर्ट मांगा है। अपर केआरबड़ाेले मंत्री शाह के विधानसभा हरसूद क्षेत्र में पहुंचे। अपर कलेक्टर को छात्रों ने बताया कि उन्हें भरपेट भोजन नहीं मिला रहा है। नाश्ते में भी कटौती की जा रही है। अधीक्षक नहीं रहते हैं। रसोइया भी भोजन मांगने पर अभद्र व्योहार करते हैं। मामले में अपर कलेक्टर के जांच प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने खालवा में जनजातीय सीनियर उत्कृष्ट बालक शिक्षा के अधीक्षक नंदकिशोर काशीर को लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है। पांच से अधिक से अधिक पर कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया है।

अपर कलेक्टर ने की इन हॉस्टलों की जांच

अपर कलेक्टर केआरबड़ोले ने मंत्री शाह के क्षेत्र में खालवा के जनजाति सीनियर बालक छात्रावास, अनुसूचित जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास, जनजाति बालक क्रीड़ा परिसर तथा उत्कृष्ट बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं देखी और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कुछ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कई हास्टल अधीक्षकों ने मरम्मत किए जाने की बात रखी है।

अधिकतर हॉस्टलों में मिल रहीं खामियां

हॉस्पटलों में नहीं रहते अधीक्षक।

भोजन मांगने पर छात्रों को कर्मचारी डांटते है।

छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं मिली।

भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली।

बच्चों को स्पेशल भोजन भी नहीं मिलता।

अफसरों की नॉक के नीचे मुख्यालय पर भी मिली खामियां

मुख्यालय पर अपर कलेक्टर अरविंद चौहान ने जनजातीय सीनियर बालक एवं कन्या छात्रावास, महाविद्यालयीन बालक व अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, जनजातीय पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास, पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास पिछड़ा वर्ग का निरीक्षण किया। इन छात्रावासों में सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाएं सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाएं देखी। छात्रों से फीडबैक लिया। इसी क्रम में बलड़ी के जनपद पंचायत सीईओ द्वारा सोमगांव खुर्द के बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर अधीक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं।