15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मध्य प्रदेश : इस शहर में खूंखार कुत्ते हर रोज बच्चे, बुजुर्गों को बना रहे शिकार, अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने लग रही कतार, जानिए क्यों ?

जून, जुलाई में कुत्ते प्रजनन कॉल में हैं। पशु विशेषज्ञ बोले ने कहा कि जून, जुलाई और नवंबर माह में कुत्तों का प्रजनन कॉल में हैं। उनका ध्यान प्यार से डायवर्ट करें ।

खंडवा

Rajesh Patel

Jun 23, 2025

dog bite
शहर में खूंखार कुत्तों ने बच्चों, बुजुर्गों के हाथ, पैर, गाल में नोंच-नोंच कर काटा, 11 घायल

जून, जुलाई में कुत्ते प्रजनन कॉल में हैं। पशु विशेषज्ञ बोले ने कहा कि जून, जुलाई और नवंबर माह में कुत्तों का प्रजनन कॉल में हैं। उनका ध्यान प्यार से डायवर्ट करें ।

जून, जुलाई में कुत्तों से सावधान

जून और जुलाई में कुत्तों से सावधान रहें। मौसम परिवर्तन होने से उनके बिहेवियर में बदलाव आ गया है। रविवार को संतोषी माता और श्री दादाजी वार्ड में कुत्तों ने बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर दिया। अस्पताल में दोपहर दो बजे तक 11 नए लोग डाग बाइट के शिकार लोग इंजेक्शन लगवाने पहुंचे।

शहर के दो वार्डों में खेल रहे बच्चे हुए डाग बाइट के शिकार

संतोषी माता वार्ड के चार बच्चे शामिल हैं। बच्चे दोपहर एक बजे घर के सामने में गली में खेल रहे थे। तभी बाहर से आए एक कुत्ते ने बच्चों के हांथ, पैर, और गाल में काट लिया। बुजुर्गों के विरोध करने पर उन्हें भी नोंक-नोंच कर घायल कर दिया। इसमें शुभ पटेल (7 ) , अनभिज्ञ ( 5 ) समेत चार बच्चे डॉग बाइट के शिकार हो गए। शुभ के गंभीर होने पर उसे मेल वार्ड में तीन घंटे तक भर्ती रखा। शेष को इंजेक्शन देकर घर दिया। श्री दादा जी वार्ड के पांच लोग इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचे। इसके अलावा तीन अन्य लोग एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया है।

प्रजनन कॉल में मालिक को नहीं छोड़ते

पशु विशेषज्ञों का कहना है कि जून, जुलाई और नवंबर में कुत्तों का प्रजनन कॉल होता है। इससे वे खूंखार हो जाते हैं। इस समय वह अपने मालिक की नहीं सुनते। उनका ध्यान कुछ खाने या फिर प्यार से डायवर्ट करें। अस्पताल पहुंचे घायलों को सिविल सर्जन डॉ अनिरुद्ध कौशल कैजुअल्टी पहुंचकर इंजेक्शन लगवाकर वार्ड में रैफर कराया।

एक्सपर्ट व्यू-डॉ हेमंत शाह, पशु चिकित्सक

प्रजनन कॉल में उन्हें छेड़ें नहीं, प्यार से उनका ध्यान डायवर्ट करें

कुत्तों का 15 जून से 15 जुलाई और नवंबर, अक्टूबर माह प्रजनन काल होता है। वह खूंखार हो जाते हैं। इस समय उन्हें छेडें नहीं, उनका ध्यान प्यास से डायवर्ट करें। इस समय वह अपने मालिक को भी छोड़ते हैं। इसके अलावा मौसम परिवर्तन होने या फिर दूसरे मोहल्ले में पहुंचने पर उनके पहचान के लोग नहीं दिखते तो उनका बिहेवियर बदल जाता है। चेक करने के बाद पता चलेगा कि पागल है या नहीं। कुत्तों से छेडख़ानी करने पर अधिक हमलावर हो जाते हैं। मानसून में बदलाव आया है। इस समय शाम व सुबह बचकर रहना होगा।

पशु केंद्र पर भी एंटी रैबीज उपलब्ध

पशु चिकित्सालय केंद्रों पर भी पशुओं के लिए एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध है। पशु कल्याण समिति की ओर से ‘ नो प्रॉफिट नो-लॉस ’ की तर्ज पर इंजेक्शन उपलब्ध हैं। पशुओं को लगवाने के लिए पशु चिकित्सालय पर लगवा सकते हैं।

वर्जन...एसआर सिटोले, उपायुक्त

कुत्तों के बधियाकरण के लिए टीम सक्रिय है। सूचना मिलने पर पकडऩे टीम मौके पर पहुंचती है। कॉलोनियों में डाग बाइट की सूचना मिली है। सोमवार को विशेष टीम भेजकर कार्रवाई की की जाएगी। एबीसी केंद्र में रखकर उनकी जांच कराएंगे।

फैक्ट फाइल

4628 डॉग बाइट

195 कैट बाइट

42 मंकी बाइट

155 अदर बाइट

काटने वाले सबसे अधिक माह

माह-डॉग बाइट के शिकार हुए लोग

वर्ष 2024- मार्च 343

अप्रैल 331

मई 373

वर्ष 2025 : जनवरी- 448

फरवरी 360

मार्च 375

अप्रैल 366

मई 386