
खंडवा. खंडवा में एक दिलदहला देने वाली वारदात हुई। यहां एक शख्स ने पत्नी से चल रहे विवाद के कारण अपने दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। मासूम बेटा-बेटी को मारने के बाद कातिल पिता ने दोनों के शवों को जंगल में ले जाकर फेंक दिया। अब जब पूरे मामले का खुलासा किया तो जंगल में सर्चिंग के बाद टुकड़ों में मासूम की लाश बरामद हुई।
पत्नी से चल रहा था विवाद
मामला खंडवा जिले के लालमाटी गांव का है जहां रहने वाले जादू के शराब की लत और रोजाना होने वाले विवाद से परेशान होकर उसकी पत्नी सादूबाई उसे छोड़कर मायके चली गई थी। दोनों के दो 5 साल का बेटा वरुण और 3 साल की बेटी सुनीता थे। पत्नी सादू बाई ने बच्चों को भी अपने साथ रखने से इंकार कर दिया था और उसके पिता ने शादी खर्च के नाम पर जादू से 16 हजार रुपए की डिमांड की थी। जादू मजदूरी करता था ऐसे में बच्चों की परवरिश और ससुर द्वारा मांगे गए शादी खर्च को लेकर परेशान हो गया था।
मासूम बेटा-बेटी को मारकर जंगल में फेंकी लाश
बच्चों की परवरिश और ससुर को शादी खर्च का पैसा देने की बात ने जादू को टेंशन में ला दिया था। इसलिए उसने बच्चों की परवरिश न करने पड़े इसलिए उनकी हत्या करने का प्लान बनाया। वो दोनों बच्चों को 5 मार्च को भगोरिया मेला घुमाने का कहकर घर से निकला और फिर जंगल में ले जाकर पहले 5 साल के बेटे वरुण और फिर 3 साल की बेटी सुनीता को पैरों में दबाकर गला दबाया और फिर पत्थर से कुचलकर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद वो दोनों बच्चों के शवों को जंगल में ही फेंककर पत्नी सादु के घर पहुंचा। जहां बीवी ने जब बच्चों के बारे में पूछा तो झूठ बोल दिया कि बच्चे घर पर हैं वो उससे नहीं मिलना चाहते।
ऐसे खुला राज
पति जादू ने जब पत्नी सादू से कहा कि बच्चे घर पर हैं और वो उससे नहीं मिलना चाहते तो उसे शक हुआ। जिसके बाद सादू व उसके परिजन ने बच्चों की तलाश शुरु की लेकिन दोनों बच्चों का कहीं पता नहीं चला तो जादू के मामा गोपाल से कहकर 9 मार्च को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई। पुलिस ने बच्चों की गुमशुदगी को लेकर पिता जादू से पूछताछ की तो पहले तो वो गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद पुलिस ने जंगल में बच्चों के शवों की तलाश शुरु की तो 10 मार्च की रात को जंगल में सर्चिंग के दौरान बेटे वरुण का आधा शव पुलिस को मिला। जबकि 11 मार्च को सर्चिंग के दौरान मासूम बेटी के शव के सिर्फ हाथ पैर पुलिस को बरामद हुए थे।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
12 Mar 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
