1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बरसे बदरा,मौसम हुआ कूल-कूल

तेज हवा संग खूब बरसे बदरा, फिर कराया ठंड का एहसास, ओमकरेश्वर में तेज बारिश तो अला सुबह खंडवा में बरसे बदरा

less than 1 minute read
Google source verification
rain.jpg

खंडवा. सोमवार रात एक बार फिर जिले के ओमकारेश्वर में तेज बारिश हुई। इस दौरान हवा भी चली, सोमवार आधी रात से मंगलवार तड़के तक रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही सोमवार आधी रात से फिर कराया ठंड का एहसास। हालांकि मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। बारिश के कारण गेहूं व अन्य फसलों को नुकसान की आशंका है, हालांकि कृषि विभाग के पास किसी किसान ने बारिश से फसल नुकसान की सूचना नहीं दी है। सोमवार रात से आसमान में बादल छा गए थे , और बारिश की आशंका बन गई थी। इसके बाद सोमवार रात एक बार फिर जिले के ओमकारेश्वर में आधी रात के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। रात में करीब एक बजे काफी तेज बारिश हवा के साथ हुई, जो कि मंगलवार तड़के तक कभी धीरे तो कभी तेज होती रही। बारिश के कारण गेहूूं और अन्य फसलों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं कभी बारिश तो कभी तेज धूप के कारण मौसम में तापमान में कुछ घंटों के अंतराल में ही काफी अंतर हो जा रहा है। कभी ठंडक बढ़ रही है तो कभी धूप निकलने पर मौसम में गर्मी हो जा रही है। मौसम का यह मिजाज लोगों की सेहत के लिहाज से भी नाजुक है। इस मौसम में सर्दी-जुकाम से लेकर अन्य वायरल इंफेक्शन की आशंका बढ़ जाती है। इसी कारण पिछले करीब दस दिनों से मौसम के इस प्रकार बदलने से सर्दी-जुकाम और बुखार लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं।