खंडवा. जिले के जावर थाना क्षेत्र के उण्डेल गांव में पखवाड़ेभर पहले करंट की चपेट में आने से चार साल के मासूम की मौत हाे गई थी। मामले में समझौता के तहत बात नहीं बनी तो पीड़त परिवार कलेक्टर और एसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बुधवार दोपहर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन की अगुवाई में बीस से अधिक संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर कहा कि उण्डेल गांव में 27 सितंबर को करंट की चपेट में आने से चार साल के शिवराज भलावी की मौत हो गई।
काम पूरा करने के बाद नहीं निकाले बिजली के तार
आरोप है कि मोहन पिता नत्थू नाई घर पर मशीन में वेल्डिंग का काम कर रहा था। काम पूरा करने के बाद बिजली का तार नहीं निकालने से मासूम करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के दिन आरोपी ने ग्रामीणों के समक्ष समझौता के दौरान परिजनों को दो एकड़ जमीन देने के लिए हामी भरी है। कुछ दिन बीतने के बाद आरोपी यह कहने लगा कि कुछ नहीं देंगे। लामबंद ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने इससे पहले एसपी कार्यालय में भी आवेदन दिया है।