खालवा में आदिवासी महिला से गैंग रेप के बाद जघन्य हत्याकांड की गूंज अब लोकसभा और विधानसभा में भी गूंजेगी। बुधवार को आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष व झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने खालवा पहुंचकर पीडि़त परिवार से चर्चा की। इस दौरान डॉ. भूरिया के मोबाइल से लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी पीडि़त परिवार से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने डॉ. भूरिया से परिवार की हर संभव मदद के लिए भी कहा।
आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भूरिया दोपहर 1.15 बजे पीडि़त परिवार के गांव पहुंचे। यहां गांव में पीडि़त परिवार के पास पक्का तो दूर टीन शेड का मकान भी नहीं था। छत पर पेड़ों की टहनियां डली हुई थी। मंगलवार रात हुई बारिश से पूरा घर गीला था। गीली जमीन पर चटाई बिछाकर पीडि़त परिवार ने कांग्रेसियों को बैठाया। दोपहर 2.10 बजे राहुल गांधी ने वीडियो कॉल किया और पीडि़त के बेटे से चर्चा की। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। राहुल गांधी ने डॉ. विक्रांत भूरिया से कहा कि इस मामले में दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा की मांग करनी चाहिए। साथ ही पीडि़त परिवार के लिए जो भी मदद हो करें। दोपहर 2.18 बजे कांग्रेसजन वहां से रवाना हुए।
आवास का लाभ क्यों नहीं मिला
डॉ. भूरिया ने परिवार से शासकीय योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। कच्चे मकान को देखकर ग्राम पंचायत सचिव से पूछा इन्हें पीएम आवास योजना का लाभ क्यों नहीं मिला है। सचिव ने कहा सर्वे सूची में इनका नाम नहीं था, अभी जोड़ा गया है। डॉ. भूरिया ने परिवार के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था छात्रावास में कराने के लिए भी सचिव से कहा। साथ ही उन्होंने सचिव से पीएम आवास योजना मिलने तक मकान पर टीन शेड ही डलवाकर बारिश से बचाव की व्यवस्था के लिए कहा। डॉ. भूरिया ने परिवार को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि भविष्य में कोई जरूरत हो तो कॉल कर लेना।