17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

खालवा रेप एंड मर्डर… महिला कांग्रेस ने बर्बर हत्याकांड को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

-आरोपियों को फांसी की सजा, पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 01, 2025

खालवा ब्लॉक में आदिवासी महिला से गैंग रेप के बाद जघन्य तरीके से हत्या के मामले में महिला कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया है। शुक्रवार दोपहर 4 बजे महिला कांग्रेस और जिला महिला उत्पीडऩ निवारण प्रकोष्ठ द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंकचर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला को सौंपे गए ज्ञापन में आरोपियों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर फांसी की सजा दिए जाने और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।

जिला प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया हाल ही में खालवा ब्लॉक में गैंगरेप मामले ने जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को भी शर्मिंदा किया है जिससे हर जन मानस के मन में दुख पीड़ा और आक्रोश से भर दिया है। प्रदेश में लगातार महिलाओं व बच्चियों पर अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है जो कहीं ना कहीं सरकार और प्रशासन के लापरवाही को भी दर्शाता है। यदि गंभीरता से सभी अपराधों पर गौर किया जाए तो शराब व अन्य नशे ही इसकी मुख्य वजह रहते हैं। बलात्कार जैसे मामलों को फास्ट ट्रैक में रखा जाए, शराब बंदी पर ठोस कदम उठाए जाए। वहीं प्रशासन की लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रचना तिवारी, शहर अध्यक्ष हेमलता पालीवाल,महिला उत्पीडऩ निवारण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुधा खान, अर्चना बलराम वर्मा, मीना वर्मा, प्रदेश सचिव सुनील आर्य, भुवनेश जोशी, एडवोकेट दशरथ सिसोटे, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव नासिर खान, वकील नीलकंठ, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष वामन राव जाधव सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।