
खंडवा। रतलाम-महू-खंडवा-अकोला रेल मार्ग प्रस्तावित रूट में मेलघाट टाइगर रिजर्व से ट्रैक निकालने पर महाराष्ट्र सरकार की आपत्ति के रेलवे ने नया प्रस्ताव बनाया है। उसमें करीब 6.5 किमी लंबी टनल बनाई जाएगी। वन भूमि होने से पथरीली व ऊबड़ खाबड़ जमीन को समतल किया जाएगा। इससे इस प्रोजेक्ट की लागत और बढ़ जाएगी। अब इस सेक्शन की लंबाई 177 से 206 किमी हो जाएगी।
रेलवे के अनुसार इस प्रोजेक्ट में पहले से ही करीब 100 करोड़ रुपए अतिरिक्त लग चुके हैं। वहीं इस नए रूट के प्रस्ताव के बाद करीब 50 करोड़ से अधिक का खर्च आने की संभावना है।
रेलवे के चीफ इंजीनियर हेमंत बगोरिया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए पहले मेलघाट टाइगर रिजर्व के अंदर से गुजरने का प्रस्ताव बनाया गया था, महाराष्ट्र सरकार की आपत्ति के बाद नया रूट प्रस्तावित किया गया है, जिसमें एक टनल आ रही है स जिसकी लंबाई करीब 6.5 किमी है वहीं इस ट्रैक पथरीली जमीन और छोटे-छोटे चट्टानों को भी हटाया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने सर्वे के पूर्व ही ट्रैक के दो रूट का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन अधिकारियों ने छोटे रूट को टाइगर रिजर्व के अंदर से अनुमति दी थी, अब महाराष्ट्र सरकार की आपत्ति के बाद दूसरे विकल्प पर काम करने के लिए निर्देश जारी हुए है।
14 सौ 56 करोड़ की थी योजना
खंडवा-अकोला के रेल ट्रैक की अनुमनित लागत करीब 13 सौ 56 करोड़ रुपए थी लेकिन कोरोना काल में कार्य और महंगाई के कारण इसकी लागत करीब 100 करोड़ रुपए बढ़ कर 14 सौ 56 करोड़ हो गई। वहीं अब इस नए रूट के बनाने से अब प्रोजेक्ट की लागत भी बढ़ जाएगी।
नहीं लगेगा अतिरिक्त समय
रतलाम-महू-खंडवा-अकोला के रेल ट्रैक के प्रस्तावित रूट के बाद नए बदलाव से करीब 29 किमी अधिक घूमकर गाड़ी गुजरेगी, जिससे अतिरिक्त समय लगाने का अनुमान लगाया जा रहा था। रेलवे के चीफ इंजीनियर हेमंत बगोरिया ने बताया कि मेलघाट टाइगर रिजर्व से गाड़ी निकलने पर रिजर्व के नियमानुसार गाड़ी की स्पीड लिमिट 40-50 किमी प्रतिघंटा होती, लेकिन अब टाइगर रिजर्व नहीं होने पर स्पीड 60-80 ही रहेगी जिससे नए ट्रैक पर गाड़ी के समय में अधिक परिवर्तन नहीं आएगा।
Updated on:
18 Jun 2022 06:35 pm
Published on:
18 Jun 2022 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
