
khandwa bjp president harish kotwale news
खंडवा. यातायात सुरक्षा के तहत कोतवाली पुलिस की ओर से विशेष चैकिंग में पकड़ी गई परिचित की बाइक छुड़ाने को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले की जलेबी चौक पर महिला सब इंस्पेक्टर से बहस हो गई। जिला अध्यक्ष ने गाड़ी छुड़ाने के लिए राजनीति का दबाब डाला। 15 मिनट चले घटनाक्रम के बाद आखिर में सब इंस्पेक्टर ने चैकिंग में पकड़ी गई सभी गाड़ी छोडऩे की फोटो वाटसऐप पर डालने की बात कही तो जिला अध्यक्ष कोटवाले नाराज होकर सड़क पर बैठ गए।
यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात 9 बजे जलेबी चौक और बस स्टैंड पर विशेष चैकिंग की। इसमें इसमें शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करते बाइक चलाने, नंबर प्लेट वाहन और हेलमेट को लेकर चैकिंग की। जलेबी चौक पर प्रभारी सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर खाड़े, सब इंस्पेक्टर प्रणिता बेलेकर, प्रधान आरक्षक राजाराम और आरक्षक चैकिंग कर रहे थे। मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चला रहे एक युवक को पुलिस ने रोका और जुर्माना जमा करने को कहा। युवक नेतागिरी का रुबाब झाड़ते हुए बोला कि आप मुझे जानते नहीं। मुझे जाने दीजिए, लेकिन एसआई बाइक न छोड़ते हुए अपनी बात पर अड़ी रही। फिर युवक ने जिला अध्यक्ष कोटवाले को कॉल किया। कुछ देर में ही जिला अध्यक्ष कोटवाले जलेबी चौक पहुंचे और टीआई और पुलिस अधिकारियों को कॉल कर एसआई पर दबाव बनाने की कोशिश की।
एसआई का कहना था कि मैं उनसे जुर्माने का बोल रही हूं। जिस नियम को बाइक चलाते समय तोड़ा गया है उसपर जुर्माना जमा करना ही होगा। फिर एसआई ने कहा मैं आपके कहने पर आपके परिचित के साथ अन्य गाडिय़ों भी छोड़ रही। गाड़ी छोडऩे का मैसेज वाट़्सऐप ग्रुपों पर डाल देती हूं। इससे घबराकर जिला अध्यक्ष जलेबी चौक में सड़क पर बैठ गए। चौराहे पर भीड़ लग गई। इसके बाद सभी गाडिय़ों को बिना जुर्माने के छोड़ दिया गया।
इधर बाद में भाजपा जिला अध्यक्ष, हरीश कोटवाले ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने किसी परिचित की गाड़ी छुड़ाने का नहीं कहा।
Published on:
22 Sept 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
