22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: Khandwa Collector और SP का तबादला, कोरोना को लेकर की लापरवाही

Khandwa Collector और SP का तबादला, कोरोना को लेकर की लापरवाही

less than 1 minute read
Google source verification
photo6208378263366117799.jpg

Khandwa Collector

खबर खंडवा से है। शिवराज सरकार ने कोरोना पर लापरवाही बरतने के मामले में खंडवा कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है। राज्य शासन ने मंगलवार देर रात खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल और एसपी शिवदयाल का तबादला आदेश जारी किया है। वहीं उनके जगह शासन ने अनय द्विवेदी को खंडवा का नया कलेक्टर के पद पर तैनात किया है। वहीं एसपी के तौर पर आईपीएस विवेक सिंह को तैनात किया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर पंधाना के बीजेपी विधायक राम दंगोरे की शिकायत के बाद किया गया है। राम दंगोरे ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की थी। उनका आरोप था कि दोनो अधिकारियों ने कोरोना मरीजों के गलत आंकड़े प्रशासन के सामने पेश किए हैं।

बढ़ रहे थे कोरोना के केस

खंडवा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था। आरोप है कि प्रशासन लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने में पूरी तरह से असफल रहा है। इसी वजह के कलेक्टर और एपी का तबादला हु है। अब खंडवा कलेक्टर की जिम्मेदारी पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को दी गई है। 2011-12 में अनय द्विवेदी खंडवा में असिस्टेटं कलेक्टर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी मुहिम

कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल के खिलाफ जिले के कुछ लोग सोशल मीडिया पर भी मुहिम छेड़े हुए थे। लोगों का आरोप था कि वह कोरोना संक्रमण के सही आंकड़ें नहीं प्रस्तुत नहीं कर रही है। साथ ही संक्रमितों को सही इलाज नहीं मिल रहा है। सरकार ने कलेक्टर ने का तबादला कर वहां असंतोष थामने की कोशिश की है।