24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोर दा की याद में विनोद और चांदनी की जुगलबंदी ने सजाई नाइट, स्वरों का जादू बिखरे जीता खंडवा का दिल

किशोर नाइट... हरफनमौला किशोर कुमार के जन्मदिन पर झूमे लोग, स्वरों ने बांधी कार्यक्रम की समां, संस्कृति मंत्री बोली- सरकार खंडवा में बनाएगी किशोर संग्रहालय, पैतृक मकान मिलने की देरी  

3 min read
Google source verification
Kishore knight ... Songs sung by playback singer Vinod Rathore

Kishore knight ... Songs sung by playback singer Vinod Rathore

खंडवा. हरफनमौला किशोर कुमार के बर्थडे पर रविवार सुबह से ही सुरमयी कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। सुबह जहां किशोर प्रेमियों ने समाधिस्थल पर किशोर दा को श्रद्धाजंलि अर्पित कर स्वरों की तान छेड़ी। वहीं रात को अनाज मंडी परिसर में आयोजित किशोर नाइट में पार्श्व गायक विनोद राठौर और गायिका चांदनी मुखर्जी ने किशोर दा के नगमें गुनगुनाकर खंडवा के दिल में जगह बनाई। कार्यक्रम की शुरुआत रात 10 बजे कोलकाता से आईं गायिका चांदनी मुखर्जी ने रोज-रोज आंखों तले... गीत से की। उन्होंने बाहों में चले आ, बाहों में चले आ...की प्रस्तुति देकर लोगों के दिलों में जगह बनाई। वहीं पाŸव गायक विनोद राठौर खलनायक की स्टाइल में मंच पर पहुंचे तो सदन तालियों से गूंज उठा। आते ही उन्होंने नीले-नीले अंबर पर, चांद जब आए...से शुरुआत की। इसके बाद कई किशोर दा के तरानों की धुन छेड़कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आखिर में इक हसीना थी, एक दीवाना था...के साथ खंडवा का दिल जीतकर मंच से विदा ली। इस दौरान विनोद और चांदनी की जुगलबंदी ने कार्यक्रम का ऐसा समां बांधा कि लोग न तो अपनी जगह से उठ पाए और न ही अपने आप को तालियां बाजने व झूमने से रोक पाए।

बजा रे बजा खंडवा टेंशन न लेने का...

गायक राठौर किशोर नाइट में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। वह लोगों से मुंबैया भाषा में बात कर रहे थे। मुंबैया भाषा से उन्होंने लोगों को खूब खुदखुदाया। वहीं स्वरों की तान छेड़ झूमने को मजबूर किया। वह बीच-बीच में बजा रे बजा खंडवा टेंशन न लेने का, लाइफ में रोमांस नहीं तो कुछ भी नहीं, एमपी बोले तो फटाफट जैसे बातों को बोलते रहे। कार्यक्रम में उन्होंने 15 गीतों की प्रस्तुति दी। गायकों की जुगलबंदी से झूमा सदनविनोद और चांदनी की जुगलबंदी ने किशोर नाइट का मजा चार गुना कर दिया। जैसे ही दोनों गायकों ने साथ में स्वरों को साधा तो तालियों की गडगड़़ाहट गूंज उठी। उनके स्वरों में मदहोश होकर सैकड़ों लोग ढाई घंटे तक खड़े रहकर झूमते रहे। इस दौरान विनोद राठौर ने हमें तुम्हारा सहारा न मिलता..., ओर मेरे दिल के चैन, चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए..., मेरे दिल में आज क्या है? तूम कहे तो बता दूं..., क्या नजारे, क्या सितारे, सबको है इंतजार..., मैं नायक नहीं खलनायक हूं मैं... तुम आ गए हो नूर आ गया है..., बहुत दूर मुझे चले जाना है, बहुत नजदीक मुझे आना है... आदि गीत गुनगुनाए।

मंत्री से बोले-कभी अलविदा न कहना...

किशोर नाइट स्वरों के जादूगरों की प्रस्तुतियों से अपनी अपने शबाव पर थी। इसी बीच संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ जाने लगी। भीड़ को उठते देख गायक विनोद राठौर रूके। जैसे ही उन्हें मंत्री के जाने का पता चला तो उन्होंने चलते-चलते मेरे गीत याद रखना, कभी अलविदा न कहना... गीत गाकर मंत्री साधौ को विदाई दी।

खंडवा में किशोर संग्रहालय बनाने की घोषणा

कार्यक्रम में शामिल हुई प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा खंडवा में किशोर संग्रहालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा सरकार खंडवा में संग्रहालय बनाना चाहती है वह भी किशोर दा के पैतृक मकान में। लेकिन मकान उनके परिवार के स्वमित्व में है। इसलिए हम और आप मिलकर कोशिश करें कि वह हमें मिल जाए तो कार्य शुरू हो सके। इसके अलावा उन्होंने कहा किशोर अवॉर्ड की राशि अब दो लाख रुपए कर दी गई है। इसी बीच मंत्री साधौ ने मजाकियां अंदाज में कहा ऐसे कार्यक्रम में नेताओं को नहीं बुलाना चाहिए। भाषणबाजी से अवरोध उत्पन्न होता है। इतना सुनते ही कार्यक्रम परिसर तालियों से गूंज उठा तो मंत्री बोलीं अब बुला ही लिया है तो झेलना भी पड़ेगा।

वाइस ऑफ खंडवा के विजेता हुई पुरस्कृति

कार्यक्रम में वाइस ऑफ खंडवा की तीनों श्रेणियों के प्रथम विजेताओं को मंच से प्रस्तुति देने का मौका दिया गया। इसमें ए ग्रुप के विजेता मनीष वासुरे ने दिल क्या करे, जब किसी को किसी से प्यार हो जाए..., बी ग्रुप के संयम भावसार ने एक चतुर नार करके श्रृंगार... और सी ग्रुप की शिविका मेहरा ने चुरा लिया है तुमने जो दिल...गीतों की जोरदार प्रस्तुतियां दी। इसके बाद अतिथियों ने वाइस ऑफ खंडवा के तीनों श्रेणियों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को इनाम की राशि के चेक और स्मृति चिंह्न भेंटकर पुरस्कृति किया गया।

किशोर दा बोले-मैं नहीं गाऊंगा तो तुम्हारा नाम पक्का

गायक विनोद राठौर ने किशोर दा के साथ का किस्सा मंच से लोगों के साथ सांझा किया। उन्होंने बताया जब मैं गायकी सीखता था। तभी एक दिन महान गायिका उषा खन्ना के घर रियाज कर रहा था। लाल पत्थर फिल्म के लिए गाना गाया। किशोर दा यह गाना गाने वाले थे। लेकिन उन्होंने मेरी आवाज सुनी तो फोन पर बोले यदि मैंने यह गाना नहीं गाया तो तुम्हारा नाम पक्का समझो। वह गाना था सिकवा न शिकायत हम न गिला है, किस्मत में लिखा था जो वहीं हम को मिला है...। हालांकि यह गाना और फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।

कार्यक्रम में ये थे शामिल

जनसंपर्क व विधि मंत्री पीसी शर्मा, महापौर सुभाष कोठारी, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण पटेल, पंधाना विधायक राम दांगोरे, खरगोन विधायक रवि जोशी, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, कांग्रेस नेता कुंदन मालवीया, परमजीत सिंह नारंग, मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, आशीष चटकेले, सुनील सकरगाये, नारायण बाहेती सहित हजारों की संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।