12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरी दरकती दीवारों में जिंदा हैं किशोर’, मुझे कब संवारोगे? गांगुली हाउस, जहां जन्में, यहीं लाया गया था पार्थिव शरीर

Kishore Kumar Birthday Special: सुरों के जादूगर किशोर कुमार का आज 96th Birthday है, आज अगर वो होते तो उनका पैतृक और सपनों का घर गांगुली हाउस यूं जर्जर नहीं होता... सुरों के जादूगर और महान कलाकार का जन्म जिस भूमि पर होता है, लोग उसकी पूजा करते हैं, उसे ऐसा संवारा जाता कि युग याद रखें, लेकिन मध्यप्रदेश की भूमि पर जन्मे ट्रेजेडी किंग की जन्मभूमि खंडहर में बदल रही है, उपेक्षा से मिट रहे महान उपलब्झदि के निशान...

2 min read
Google source verification
Kishore Kumar Birthday Special Ganguli House the dream house of kishore kumar in Khandwa

Kishore Kumar Birthday Special: खंडवा स्थित किशोर कुमार को पैतृक गांगुली हाउस खंडहर बनता जा रहा है। (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया/ पत्रिका)

Kishore Kumar Birthday Special: 'मैं गांगुली हाउस (Ganguli House)हूं। खंडवा के एमजी रोड बांबे बाजार में पुराने दिनों को याद करते उम्मीद में खड़ा हूं। मैंने किशोर दा का सफर देखा है। मेरी दरकतीं दीवारें आज भी किशोर दा की यादों से गूंज रही है। उनकी मौत के बाद मेरा रखवाला सिर्फ सीताराम ही रह गया है। किशोर दा के जाने के बाद अपनों ने कभी मेरी सुध नहीं ली। मेरी कहानी किशोर के जन्म के बाद ही शुरू हुई। 4 अगस्त 1929 को मेरी इन दीवारों के बीच कुंजलाल बाबू और गौरीदेवी गांगुली के आंचल में नन्हीं किलकारी गूंजी (Kisore Kumar Birthday Special) थी। दोनों ने नाम रखा 'आभाष गांगुली', जो बाद में किशोर कुमार बने। मेरे ही आंगन में उन्होंने गायकी के सुर सीखे थे। 1982 में किशोर यहां कार्यक्रम देने आए। तब ऐसी महफिल सजी कि मेरी जर्जर दीवारों में नई जान आ गई। सुरों के जादूगर की वो आवाज आज भी मुझमें गूंज रही है, लेकिन मैं जर्जर हो रहा हूं, मुझे कब संवारोगे? क्या मेरा अस्तित्व बच पाएगा?

आखरी बार 30 सितंबर 1986 को खंडवा आए थे किशोर दा

आखिरी बार किशोर दा 30 सितंबर 1986 में आए। तब लगा मेरे दिन फिरने वाले हैं। किशोर कहते थे दूध जलेबी खाएंगे, खंडवा में बस जाएंगे। लेकिन 13 अक्टूबर की मनहूस शाम उनके निधन की खबर आई। 15 अक्टूबर उनका पार्थिव शरीर आया। रातभर उनके प्रशंसकों के साथ मैं भी आंसू बहाता रहा। उनके जाने के बाद अपनों ने कभी मुझे याद नहीं किया। मेरी तन्हाई का रखवाला सीताराम, 40 साल से मेरी सेवा कर रहा है।

खंडवा में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज

आज किशोर दा की जयंती है। यह गौरव दिवस (Gaurav Diwas) है। किशोर दा के चाहने वाले आएंगे। 3 दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को समाप्त होगा। सुबह किशोर दा की समाधि पर दूध-जलेबी का भोग लगेगा, गौरव यात्रा (Gaurav yatra on Kishore Kumar Birthday) निकलेगी। शाम 5 बजे गौरी कुंज सभागृह में संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम और रात 7.30 बजे सेे म्यूजिकल नाइट होगा। इसमें पार्श्व गायक जॉली मुखर्जी को किशोर गौरव सम्मान दिया जाएगा। फिर सब लौट जाएंगे, पर मेरा जीर्णोद्धार कब होगा?