
खंडवा. जल संकट से निपटने के लिए समीक्षा बैठक में कार्ययोजना बनाते विधायक, अधिकारी।
खंडवा.
गर्मी में पेयजल से निपटने के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना बनाना आरंभ कर दी है। ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए विधायक देवेंद्र वर्मा ने सोमवार को जल कार्य विभाग और सीवरेज विभाग की समीक्षा की। निगम सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्णय लिए गए कि जल संकट से निपटने के लिए वार्डों में उपयंत्रियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। साथ ही जिन क्षेत्र में जल संकट की स्थिति बनती है, उन क्षेत्रों में अच्छे जल स्तर वाले निजी जल स्रोतों का अधिग्रहण भी किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि सुक्ता जसवाडी बंधान से सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस तक स्थापित की गई अतिरिक्त नई पाइप लाइन की टेस्टिंग हो गई है। इसका लोकार्पण अगले सप्ताह आयोजित किया जाएगा। बैठक में विधायक ने वार्डवार पेयजल वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। विधायक ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन मे जलबहाव मे बाधा है, उन पाइप लाइन मे तत्काल सफाई कराई जाए। जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन में वाल्व लगाए जाना है, वहां पर वाल्व लगाकर समस्या को निराकृत करें। साथ ही पाइप लाइन जोडऩे के कार्य को भी प्राथमिकता से पूर्ण करें।
निगम आयुक्त ्रसविता प्रधान ने निर्देश दिए कि पांच-पांच वार्डों के लिए एक-एक उपयंत्री को नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो कि अपने अधीनस्थ वार्डों में पेयजल संबंधी समस्याओं को निराकृत कराएंगे। शहर के ऐसे नलकूपों और कुओं को जिनमें ग्रीष्म काल में भी जल स्तर कम नहीं होता है, उन्हें पेयजल वितरण के लिए अधिग्रहित करने के लिए भी तैयारी करें। उन्हेंने कहा कि चारखेड़ा से सिविल लाइंस वितरण केंद्र तक के बीच की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त होने से रोकथाम के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए।
नर्मदा जल से मिल रहा 28 एमएलडी पानी
प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंतर सिंह तंवर ने बताया कि वर्तमान में नर्मदा जल योजना चारखेड़ा से 28 एमएलडी पानी प्राप्त हो रहा है। 244 भू-जल स्रोतों से 2 एमएलडी पानी प्रदाय किया जा रहा है। सुक्ता जसवाड़ी जलप्रदाय केंद्र से 13.6 एम.एल.डी. पानी प्राप्त होने लगेगा। वर्तमान में निगम के 9 छोटे टैंकरों से प्रतिदिन 101 ट्रिप पानी वितरित किया जा रहा है। विश्वा के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम चारखेड़ा नर्मदा जल प्रदाय के इंटेकवेल में पर्याप्त जलराशि उपलब्ध है। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार जैन, सचिन सिटोले, अधीक्षण यंत्री कैलाश चौधरी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री एचआर पांडे, जनसंपर्क अधिकारी जाकिर जाफरी, प्रभारी सहायक यंत्री संजय शुक्ला, राजेश गुप्ता, उपयंत्री राधेश्याम उपाध्याय, गोपाल चौहान, प्रशांत पाचौरे उपस्थित थे।
Published on:
29 Mar 2022 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
