
एकता, अनुशासन और शिक्षा के प्रचार-प्रसार का सबक लेकर रवाना हुए विद्यार्थी-अभाविप के तीन दिवसीय 52वां प्रांतीय अधिवेशन का हुआ समापन-अंतिम दिन अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के बताए मंत्र-सेल्फी के माध्यम से यादों को संजो ले गए विद्यार्थी अपने अपने घर
खंडवा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 52वें प्रांतीय अधिवेशन का समापन रविवार को हुआ। समापन दिवस पर तीन सत्रों का आयोजन किया गया। पहले सत्र में मुख्य वक्ता का बौद्धिक हुआ। दूसरे सत्र में प्रांतीय अधिवेशन के प्रास्तव पास किए गए। वहीं, तीसरे सत्र में कार्यकर्ताओं का परिचय व नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रांतीय अधिवेशन के अंतिम दिन 34 जिलों से आए 1240 विद्यार्थी एकता, अनुशासन के साथ शिक्षा के प्रचार प्रसार का सबक लेकर रवाना हुए। बौद्धिक सत्र में कैंपस टू कम्यूनिटी कार्यक्रम की घोषणा भी की गई।
अभाविप के प्रांतीय अधिवेशन में समापन अवसर पर प्रथम सत्र में वक्ता पूर्व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री केएन रघुनंदन का बौद्धिक हुआ। मुख्य वक्ता केएन रघुनंदन ने संबोधित करते हुए कहा परिषद के यह तीन शब्द ज्ञान, शील, एकता यही विद्यार्थी परिषद के मूल आदर्श तथा धैय वाक्य है। सामान्य व्यक्ति जब शीलवान बने ऐसे समाज का निर्माण अभाविप लगातार कर रही है। परिषद शोध आयाम के माध्यम से भारत के लिए इंडियन इकोनामिक मॉडल लाना चाहती है। परिषद के कार्यकर्ताओं का यह प्रयास रहता है कि सामान्य जनमानस में देशभक्ति जगाना, व्यक्तित्व का निर्माण करना तथा उनको भारतीय संस्कृति से परिचित कराना हमारा महत्वपूर्ण दायित्व है। राष्ट्र का पुनर्निर्माण कैसे करना है इसके लिए अभाविपलगातार प्रयास कर रही हैं। इस दौरान प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी, प्रांत मंत्री निलेश सोलंकी मंच पर रहे। बौद्धिक के दौरान सांसद नंदकुमारसिंह चौहान भी विद्यार्थियों के बीच उपस्थित थे।
प्रदेश के वर्तमान शिक्षा परिदृश्य, प्रदेश का परिदृश्य का प्रस्ताव पास
दूसरे सत्र में दो प्रस्ताव पारित हुए। जिसमें मप्र का वर्तमान शिक्षा परिदृश्य और प्रदेश का परिदृश्य पारित हुआ, जो कि ओम की ध्वनि के साथ पारित हुआ। जिसमें प्रांत अध्यक्ष, प्रांत मंत्री भी मंच पर उपस्थित रहे। तीसरे सत्र में अधिवेशन कार्यकर्ता का परिचय और प्रांत की नवीन घोषणाएं हुई। अधिवेशन में बनाई गई प्रमुख गट का परिचय हुआ। इसके बाद घोषणाएं हुई, जिसमें कि संदीप सिंह चौहान को पुन: प्रांत मंत्री बनाया गया। साथ ही खंडवा नगर के शुभम पटेल, शुभम निकुम, पीयूष यादव, आरती यादव प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य बने। दीपिका गंगराड़े प्रान्त कार्यकारणी समिति की सदस्य मनोनीत हुई। वंदे मातरम गान के बाद ध्वज ध्वजावतरण कर अधिवेशन का समापन किया गया। अधिवेशन के अंतिम दिन खंडवा प्रवास की यादों को सजोने के लिए सेल्फी पाइंट पर विद्यार्थी सेल्फी लेते नजर आए।
Published on:
30 Dec 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
