
मंच पर लाभार्थी महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
खंडवा. लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाइन भरे गए आवेदनों के दावा-आपत्तियों की सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई। विभाग के पोर्टल पर 2.10 लाख बहनों के स्वीकृत पत्रक ऑनलाइन जारी हो गए हैं। शहरी और पंचायत स्तर पर स्वीकृत पत्रों को बहनों को प्रतिनिधियों की मौजूदगी में घर-घर वितरण किए जाएंगे। इसके लिए पंचायत विभाग ने पंचायत समेत क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को सूचना दी गई है।
ऑनलाइन स्वीकृत पत्रों का प्रिंट हो रहा है
इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी वार्ड में महिलाओं के घर-घर वितरण की तैयारी की गई है। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि दावा आपत्तियों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। ऑनलाइन स्वीकृत पत्रों का प्रिंट हो रहा है। प्रत्येक गांव में गुरुवार से वितरण शुरू होगा। यह कार्यक्रम नौ जून तक चलेगा। दस जून को मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के तहत हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार की देर शाम तक वीडियो कान्फेंस के तहत जानकारियां और तैयारियों की समीक्षा की गई।
आपत्तियों की सुनवाई का कार्य पूरा हो गयालाड़ली बहना योजना में दावा-आपत्तियों के सुनवाई का कार्य पूर्ण हो गया है। स्वीकृत पत्रों के प्रिंट का कार्य चल रहा है। आज से वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। प्रतिनिधियों की मौजूदगी में घर-घर स्वीकृत पत्रक वितरण किए जाएंगे। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
अनूप कुमार सिंह, कलेक्टर
2535 से अधिक आपत्तियां की सुनवाई: लाडली बहना योजना के आवेदनों में बीस आपत्तियां नागरिकों ने सीधे की। इसके अलावा अन्य स्रोत से 2535 आपत्तियां आई थीं। जिसकी सुनवाई की गई। सैकड़ो की संख्या में आवेदन निरस्त किए गए हैं। दावा-आपत्तियों की सुनवाई के बाद बहनों के स्वीकृत पत्रक ऑनलाइन जारी हो गए हैं।
आधार कार्ड में फोटो मिसमैच
दावा-आपत्तियों की सुनवाई के दौरान लिंक किए गए आधार नंबर के फोटो ऑनलाइन मिसमैच थे। परीक्षण के बाद अधिकतर महिलाओं के फोटो ठीक कराए गए। इसके अलावा जिन महिलाओं के आधार में फोटो बदले गए थे। उनके आवेदन निरस्त हो गए हैं।
ब्लॉक-नगरीय आवेदन
बलड़ी 8118
छैगांव माखन 25103
हरसूद 14639
खालवा 34561
खंडवा 26461
पंधाना 36670
पुनासा 29984
नगरीय क्षेत्र
खंडवा नगर 25437
छैगांव माखन 3357
मूंदी 2236
ओंकारेश्वर 1618
पंधाना 2451
पुनासा 1988
छनेरा 3364
कुल 212630
Published on:
01 Jun 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
