15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना : 2.10 लाख बहनों के स्वीकृत पत्रक ऑनलाइन जारी, आज से वितरण

लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद दावा-आपत्तियों की सुनवाई पूरी, अनंतिम सूची जारी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 01, 2023

अभिवादन

मंच पर लाभार्थी महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

खंडवा. लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाइन भरे गए आवेदनों के दावा-आपत्तियों की सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई। विभाग के पोर्टल पर 2.10 लाख बहनों के स्वीकृत पत्रक ऑनलाइन जारी हो गए हैं। शहरी और पंचायत स्तर पर स्वीकृत पत्रों को बहनों को प्रतिनिधियों की मौजूदगी में घर-घर वितरण किए जाएंगे। इसके लिए पंचायत विभाग ने पंचायत समेत क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को सूचना दी गई है।

ऑनलाइन स्वीकृत पत्रों का प्रिंट हो रहा है

इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी वार्ड में महिलाओं के घर-घर वितरण की तैयारी की गई है। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि दावा आपत्तियों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। ऑनलाइन स्वीकृत पत्रों का प्रिंट हो रहा है। प्रत्येक गांव में गुरुवार से वितरण शुरू होगा। यह कार्यक्रम नौ जून तक चलेगा। दस जून को मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के तहत हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार की देर शाम तक वीडियो कान्फेंस के तहत जानकारियां और तैयारियों की समीक्षा की गई।

आपत्तियों की सुनवाई का कार्य पूरा हो गयालाड़ली बहना योजना में दावा-आपत्तियों के सुनवाई का कार्य पूर्ण हो गया है। स्वीकृत पत्रों के प्रिंट का कार्य चल रहा है। आज से वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। प्रतिनिधियों की मौजूदगी में घर-घर स्वीकृत पत्रक वितरण किए जाएंगे। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

अनूप कुमार सिंह, कलेक्टर
2535 से अधिक आपत्तियां की सुनवाई: लाडली बहना योजना के आवेदनों में बीस आपत्तियां नागरिकों ने सीधे की। इसके अलावा अन्य स्रोत से 2535 आपत्तियां आई थीं। जिसकी सुनवाई की गई। सैकड़ो की संख्या में आवेदन निरस्त किए गए हैं। दावा-आपत्तियों की सुनवाई के बाद बहनों के स्वीकृत पत्रक ऑनलाइन जारी हो गए हैं।

आधार कार्ड में फोटो मिसमैच

दावा-आपत्तियों की सुनवाई के दौरान लिंक किए गए आधार नंबर के फोटो ऑनलाइन मिसमैच थे। परीक्षण के बाद अधिकतर महिलाओं के फोटो ठीक कराए गए। इसके अलावा जिन महिलाओं के आधार में फोटो बदले गए थे। उनके आवेदन निरस्त हो गए हैं।


ब्लॉक-नगरीय आवेदन

बलड़ी 8118

छैगांव माखन 25103

हरसूद 14639

खालवा 34561

खंडवा 26461

पंधाना 36670

पुनासा 29984
नगरीय क्षेत्र

खंडवा नगर 25437

छैगांव माखन 3357

मूंदी 2236

ओंकारेश्वर 1618

पंधाना 2451

पुनासा 1988

छनेरा 3364

कुल 212630