16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमि अधिग्रहण पर कब्जे की प्रक्रिया शुरू, 19 करोड़ रुपए का मुआवजा बाकी

भू-स्वामियों के खाते में पहुंचा 7.68 करोड़ रुपए

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Apr 19, 2023

land acquisition

land acquisition

खंडवा. देशगांव से रूधि तक बायपास निर्माण के लिए 500 से अधिक भू-स्वामियों की भूमि अधिग्रहीत की गई है। भू-स्वामियों को बगैर मुआवजा दिए भू-अधिग्रहण के तहत जमीन पर कब्जा की कार्रवाई शुरू हो गई है। अधिकारियों ने अधिग्रहण की कार्रवाई के दौरान मुआवजा भुगतान के लिए मार्च तक भुगतान की डेडलाइन बताई गई है। 28 अप्रैल बीते गए। अभी तक ज्यादातर भू-स्वामियों का मुआवजा खाते में नहीं पहुंचा है। कुछ भू-स्वामियों का भुगतान कर भू-अर्जन अधिकारी ने भूमि कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आठ गांवों में भू-स्वामियों की भूमि अधिग्रहीत की गई है

नेशनल हाइवे के बायपास निर्माण के खंडवा तहसील क्षेत्र में करीब आठ गांवों में भू-स्वामियों की भूमि अधिग्रहीत की गई है। भू-स्वामियों को अधिग्रहण के लिए 25 करोड़ रुपए मुआवजा भुगतान निर्धारित किया गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें मुआवजा भुगतान के लिए मार्च तक दिया गया। भू-अर्जन अधिकारी ने तत्कालीन मुआवजा भुगतान के साथ ही भू-स्वमियों को साठ दिन में भूमि खाली करने के लिए नोटिस जारी की गई। भू-अर्जन अधिकारी के रेकार्ड के अनुसार भू-स्वामियों के खाते में पहुंचा 7.68 करोड़ रुपए मुआवजा भेज दिया है। शेष 19 करोड़ रुपए का मुआवजा भुगतान अभी बाकी है। ऐसे भू-स्वामी परेशान हैं जिनके खाते में अभी तक मुआवजा राशि नहीं पहुंची है। कई भू-स्वामी भू-अर्जन अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को भी कई भू-स्वामी भू-अर्जन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे।

मुआवजा भुगतान नहीं

मुआवजा भुगतान किए बगैर भू-अर्जन अधिकारी के द्वारा जमीन कब्जा लिए जाने की कार्रवाई की सूचना से भू-स्वामियों में असंतोष है। प्रभावित भू-स्वामियों ने मुआवजा जल्द भुगतान किए जाने की मांग उठाई है। कुछ भू-स्वामियों ने कहा है कि मुआवजा मिलने के बाद ही जमीन पजेशन में ली जाए। ऐसा नहीं करने पर वे विरोध करेंगे।

इन गांवों में भूमि अधिग्रहण : देश गांव से रूधि तक बायपास निर्माण के लिए भू-अर्जन अधिकारी ने भू-स्वामियों की मथेला, सिहाड़ा, सुरगांव नेपानी, गोकुल गांव, नहाल्दा, रूधि में जमीन अधिग्रहण किया है।