21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औरों के आंगन को किया रोशन, ऐसे बांटी दीपोत्सव की खुशियां

ऐसे बांटी दीपोत्सव की खुशियां

less than 1 minute read
Google source verification
lions club khandwa news

lions club khandwa news

खंडवा.
दिवाली की रात जहां कई बड़े घरों और कालोनियों में रंगीन रोशनी फैली हुई थी वहीं शहर के ही कुछ हिस्सों में अंधेरा भी छाया हुआ था। कई गरीब बस्तियों में पर्व का वैसा उत्साह नहीं दिख रहा था जैसा दीपोत्सव पर आमतौर पर नजर आता है। इस साल बारिश के कारण कई लोगों के कारोबार चौपट हो गए जिसकी वजह से उनके पास पर्व पर पैसा ही नहीं था। ऐसे जरूरतमंद लोगों और विशेषकर बच्चों के लिए कई लोग आगे आए और उन्हें यथेष्ट सामग्री प्रदानकर दीपोत्सव की खुशियां बांटी।


लायन्स क्लब खंडवा का आओ खुशियां बांटे अभियान
लायंस क्लब खंडवा व लायनेस क्लब खण्डवा द्वारा आओ खुशियां बाटें अभियान के तहत गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरीब बस्ती में पहुंचकर नए वस्त्र,मिठाइयों,चप्पलें एवं पटाखों का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि दीपावली के अवसर पर दिवाली की पूर्व संध्या को रामनगर के पास निर्धन बस्ती में पहुंचकर लायन व लायनेस सदस्यों ने दिवाली मनाई।


लायंस व लायनेस क्लब खंडवा द्वारा ऐसे एकत्रित किए कपड़े, मिठाई ,चप्पल व फटाके
आवश्यक सामग्रियां पाकर बच्चे खिलखिला उठे ।लायन व लायनेस सदस्यों द्वारा खुद चंदा कर जरूरी सामग्री एकत्रित की गई। इस काम में कई नागरिकों और कुछ व्यापारियों का भी सहयोग मिला । इस अवसर पर अध्यक्ष संजय विधानी ,रेखा रामस्नेही,सचिव मनीषा पाटिल,रश्मि मालवीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर आसाराम पटेल भावना महोदय के साथ ही डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती,देवेंद्र देसाई ,प्रशांत रामस्नेही, रितेश कपूर, राजू मालवीय,राकेश हीरालाल जोशी ,राघव.बाहेती, राजकुमारी दूधे,कुलविंदर आनन्द,पिंकी राठौर, सहित बड़ी संख्या में लायन एवं लायनेस सदस्यों ने उपस्थित होकर सामग्री का वितरण किया।