23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कितना भी बड़ा अधिकारी रिश्वत मांगें, यहां शिकायत करें तो हर हाल में होगी कार्रवाई

अधिकारी रिश्वत मांगें, यहां शिकायत करें

less than 1 minute read
Google source verification
Lokayukta ko shikayat kaise karen

Lokayukta ko shikayat kaise karen

बुरहानपुर. सरकारी अमले में पसरा भ्रष्टाचार हर किसी को परेशान करता है। हाल ये है कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अतिरिक्त कमाई के काम ही नहीं करना चाहता। यदि आपसे शासकीय अधिकारी, कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है या किसी कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, तो इस पर कार्रवाई अब आसान हो गई है।


कलेक्टर कार्यालय में लगा सूचना बोर्ड, लोकायुक्त ने चस्पा किए बैनर

इसके लिए आप लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत करें। खुद लोकायुक्त भी आमजनों से शिकायत करने की बात कह रहे हैं। इस तरह का बैनर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में लगा दिखाई दिया। लोकायुक्त कार्यालय के पते सहित फोन नंबर भी बैनर में होने से लोगों की निगाहें इस बैनर पर जा रही थीं। लोकायुक्त के जागरुकता पोस्टर में इंदौर कार्यालय अधीक्षक, विशेष स्थापना पुलिस के फोन नंबर दिए गए हैं। सरकारी अधिकारी, कर्मचारी रिश्वत मांगे या कार्यालय में भ्रष्टाचार होने की शिकायत करने के लिए बैनर में लिखे गए नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।


विशेष स्थापना पुलिस गोपनीय तरीके से शिकायत की तस्दीक करेगी
शिकायत मिलते ही विशेष स्थापना पुलिस गोपनीय तरीके से शिकायत की तस्दीक करेगी। शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम से जोडऩे के लिए यह पोस्टर लगाए जा रहे हैं।