10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खंडवा गैंगरेप-हत्या कांड: Rahul Gandhi ने पीड़िता के परिवार से की बात, कहा- संसद में उठाऊंगा मुद्दा

Khandwa gangrape-murder case: पीड़िता के परिवार से लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीडियो कॉल पर बात कर मामले की जानकारी ली और मामले को संसद और विधानसभा में उठाने का आश्वासन भी दिया।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Akash Dewani

May 29, 2025

LoP Rahul Gandhi victim family of Khandwa gangrape-murder case in video call

Rahul Gandhi ने खंडवा गैंगरेप-हत्या कांड पीड़िता के परिवार से की बात (फोटो सोर्स- एमपी कांग्रेस एक्स हैंडल)

Khandwa Gangrape-murder case: खंडवा में आदिवासी महिला से गैंग रेप के बाद जघन्य हत्याकांड की गूंज अब लोकसभा और विधानसभा में भी गूंजेगी। बुधवार को आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष व झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने खालवा पहुंचकर पीड़ित परिवार से चर्चा की। इस दौरान डॉ. भूरिया के मोबाइल से लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी पीड़ित परिवार से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली।

संसद में उठाऊंगा मुद्दा- राहुल गांधी

उन्होंने डॉ. भूरिया से परिवार की हर संभव मदद के लिए भी कहा। आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भूरिया दोपहर 1.15 बजे पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे थे। राहुल गांधी ने भूरिया से कहा, मामले में दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा की मांग करनी चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार के लिए मदद के निर्देश दिए। भूरिया ने मामले में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 25 लाख की आर्थिक मदद की मांग की। उन्होंने कहा, लोकसभा में राहुल गांधी और विधानसभा में मैं इस मामले को उठाऊंगा।

यह भी पढ़े - पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का रूह कंपा देने वाला खुलासा, गैंगरेप के बाद निकाली आंतें…

भूरिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पीड़िता से परिवार से मिलने के बाद आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने सीएम मोहन यादव और भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'इतनी बर्बर घटना के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास इस घटना पर बोलने का समय तक नहीं है।' उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में बैठ कर मध्य प्रदेश के खंडवा के आदिवासी परिवार से राहुल गांधी चर्चा कर लेते हैं लेकिन महिला आयोग कहां है?वह क्यों दिल्ली की निर्भया की तरह हुई इस शर्मनाक घटना पर संज्ञान नहीं ले रहा है।'