
खंडवा. खंडवा में शादी, प्यार और सुसाइड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला ओंकारेश्वर का है जहां मोरटक्का पुल से कूदकर एक युवती ने गुरुवार को अपनी जान दे दी। नर्मदा नदी में डूब रही युवती का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। रेस्क्यू टीम लगातार युवती का शव बरामद करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि युवती शादीशुदा थी लेकिन अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। जब प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने पुल से नर्मदा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।
प्यार के लिए पति को छोड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाली युवती की उम्र 22 साल है और वो मंडला मुंदी गांव की रहने वाली थी। युवती का गांव के ही रहने वाले एक युवक से अफेयर था लेकिन करीब दो साल पहले घरवालों ने उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हरदा जिले के एक गांव में कर दी थी। शादी के बाद भी युवती प्रेमी से ही प्यार करती थी और इसलिए वो पति का घर छोड़कर ज्यादातर वक्त अपने मायके में ही रहती थी। उसने करीब 6 महीने पहले कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की थी जिसका कुछ दिनों में फैसला होने वाला था।
प्रेमी शादी से मुकरा तो दे दी जान
बताया गया है पति के खिलाफ तलाक का केस लगाने के बाद से युवती अपने मायके में ही रह रही थी और प्रेमी से शादी करना चाहती थी शुरुआत में प्रेमी भी शादी के लिए तैयार था लेकिन अचानक उसने किसी कारण से शादी करने से इंकार कर दिया। प्रेमी के शादी करने से इंकार करने पर युवती पूरी तरह टूट गई। जिस प्यार के लिए उसने अपने पति को छोड़ा उसी प्यार के द्वारा ठुकराए जाने का सदमा उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और वो गुरुवार शाम करीब 5 बजे नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल पर पहुंची और 85 फीट ऊंचे पुल से नर्मदा नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली।
Published on:
30 Sept 2022 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
