22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान : टीकों का टोटा, पशुओं में बढ़ रहा लंपी वायरस

जिले में लंपी वायरस के लिए चाहिए 1.10 लाख वैक्सीन की डोज

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Sep 22, 2022

Ground Report On Lumpy Virus ::  स्वस्थ को बचाने के लिए छोड़ी गई हजारों संक्रमित गायें

Ground Report On Lumpy Virus :: स्वस्थ को बचाने के लिए छोड़ी गई हजारों संक्रमित गायें

खंडवा. जिले में लंपी वायरस मच्छर और मक्खियों से फैल रहा है। अगस्त से लेकर अब तक लंपी वायरस से 17 पशुओं की मौत हो चुकी है। पशु चिकित्सों ने पशुओं का टीकाकरण शुरू किया है। प्रभावित क्षेत्र में बीमार पशुओं के आस-पास पांच किमी एरिया में आने वाली ग्राम पंचायतों में 25 हजार पशुओं को टीकाकरण किया गया।

1.10 लाख पशुओं को वैक्सीन की आवश्यकता

जिले में लंपी वायरस की रोकथाम के लिए 1.10 लाख पशुओं को वैक्सीन की आवश्यकता है। अभी तक 28 हजार मिले टीका उपलब्ध हो सके, जिसमें 25 हजार पशुओं को लगाए जा चुके हैं। पशु पालकों की सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम प्रभावित क्षेत्र पड़िया, खालवा, सेंधवाल, खंडवा के सिलोंदा आदि कई प्रभावित गांवों में पहुंची। पांच किमी एरिया में टीकाकरण के दौरान पच्चीस हजार पशुओं को वैक्सीन की डोज दी गई।

लंपी वायरस फैलने से ऐसे करें बचाव

उप संचालक पशु सेवाएं एके पटेरिया ने पशु पालकों को सलाह दी है कि लंबी वायरस को लेकर सतर्क रहें। बीमार पशुओं के आस-पास स्वस्थ्य पशुओं नहीं बांधे। ये वायरस मच्छर व मक्खियों से भी फैल रहा है। बीमार पशुओं के आस-पास धुंआ करें। बीमार पशु के लार से अन्य पशुओं को बचाएं। पशु बीमार हो तो तत्काल पशु चिकित्सक को सूचना दें। या फिर अधिकृत चिकित्सक से ही इलाज कराएं।

अब तक 17 पशुओं की हो चुकी है मौत

लंपी वायरस से जिले में अब तक 17 पशुओं की मौत हो चुकी है। पहला केस बोरगांव में मिला था। पशु चिकित्सा विभाग के सर्वे में 1169 पशु इस बीमारी के चपेट में हैं। इलाज के दौरान 924 पशुओं के स्वस्थ होने का दावा किया है।

बाजार में भी उपलब्ध है टीका

बाजार में प्रति पशुओं को 25 रुपए में टीका उपलब्ध है। पशु चिकित्सा विभाग 20 रुपए में टीका लगा रहा है। विभाग में टीकों की कमी है। टीका कंपनी सप्लाई धीमी कर रही है। इससे डिमांड के आधार पर टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। पशु चिकित्सक का कहना है कि बाजार से भी यदि कोई टीका खरीदता है तो उसे डाक्टर लगाने के लिए पहुंचेंगे।