24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश के इस शहर में युवाओं ने 882 दिन चलाई साइकिल, जानिए क्यों

शहर में साइकिल ग्रुप खंडवा की 126वीं यात्रा के साथ यात्रा खत्म, समान अवसर पर बढ़-चढक़र युवाओं ने लिया हिस्सा

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 06, 2022

Madhya Pradesh : Youth cycled 882 days in Madhya Pradesh

Madhya Pradesh : Youth cycled 882 days in Madhya Pradesh

खंडवा. साइकिल ग्रुप खंडवा की 126वीं यात्रा रविवार की सुबह शुरू हुई। हिंदुजा हॉस्पिटल से 7.30 बजे रैली प्रारंभ होकर सिंधी कॉलोनी, मोघट रोड होते हुए टैगोर कॉलोनी से आयुक्त निवास के निकट स्थित बगीचे में पहुंची। यहां पर कार्यक्रम आयोजित कर अतिथियों ने प्रतिभागितयों का उत्साहवर्धन किया।

काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता
सपान अवसर पर कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम आयुक्त सविता प्रधान ने कहा कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है। हर बड़े काम की शुरूआत छोटे काम से होती है। खंडवा साइकिल ग्रुप की रैली का आज बड़ा स्वरूप हो गया है। इस दौरान निगमायुक्त ने कहा कि टैगोर कॉलोनी स्थित बगिया को जल्द ही जीर्णोद्वार कर खेल संसाधनों और हरियाली से सजाकर बच्चों को खेलने के लिए सुपुर्द किया जाएगा।

126 सप्ताह साइकिल रैली का आयोजन
सह संयोजक कमल नागपाल और घनश्याम वाधवा ने संयुक्त ग्रुप की विस्तृत जानकारी दी। संयोजक डॉक्टर जीएल हिंदुजा ने कहा कि हमारा ग्रुप पर्यावरण हित के लिए कृत संकल्पित है। वक्ताओं ने कहा कि 126 सप्ताह साइकिल रैली का आयोजन करना अपने आप में ऐतिहासिक है। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी ने साइकिल गु्रप के के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। पंचायत के उपाध्यक्ष नानकराम चंदवानी और मोहन दीवान ने कहा के विविध आयोजन कर ग्रुप समाज में एक अच्छा संदेश दे रहा है।

अतिथियों को कैप पहना कर स्वागत
इस दौरान अतिथियों को कैप पहनाकर स्वागत किया गया। लेखराज हेमवानी, किशोर हिंदुजा, अनिल आहूजा, अमित हिंदुजा, कोमल होतवानी, सुरेश नावानी, विकास कानूगो,पर्व सेठी,शेखर चंदवानी, जाफर अहमद, योगेश सारसर समेत 50 से अधिक बच्चे आदि उपस्थित रहे। बच्चों ने नए झूलों का आनंद भी लिया।

आयुक्त को किया सम्मानित
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में शहर के विकास और स्वच्छता के महाअभियान में सक्रिय रहने पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान का साइकिल ग्रुप की ओर से सम्मान किया गया। साथ ही वरिष्ठ व्यवसाई आलोक सेठी का भी अभिनंदन किया गया। संचालन कमल नागपाल व घनश्याम वाधवा ने किया।