18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

महाराणा प्रताप जयंती… राणा सिर्फ राजपूत समाज ही नहीं पूरे हिंदुत्व के रक्षक

-सर्व राजपूत समाज ने किया वीर शिरोमणी को याद

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

May 30, 2025

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। निगम जोन एक के सामने स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर सर्व राजपूत समाज और करणी सेना द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजजनों से संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के शौर्य को याद किया।

समाजजनों ने कहा महाराणा प्रताप सिर्फ राजपूत समाज ही नहीं पूरे हिंदुत्व के रक्षक थे। महाराणा प्रताप ने मुगल आतंक से हिंदुओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण बलिदान किए। कार्यक्रम में करणी सेना परिवार राष्ट्रीय महासचिव पंकजराज सिंह पुरनी, राजनारायणसिंह पुरनी, डॉ. एसएस चौहान, राणा सज्जन सिंह, सेवानिवृत्त डीएसपी आनंदसिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपालसिंह चौहान, राजेंद्रसिंह चौहान, रामपालसिंह चौहान केहलारी, आशीष राजपूत, मंगलेश तोमर, दीपसिंह झाला, ओमप्रकाश देवड़ा हरसूद, चैनसिंह गहलोद, उत्तमपाल सिंह, अर्जुनसिंह हापला सरपंच, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, शैलू मंडलोई सहित समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति उपस्थित रहीं।