18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mandhata Assembly Election Result Live : मांधाता विधान सभा सीट पर बीजेपी के नारायण पटेल का कब्जा, कांग्रेस गिरी औंधे मुंह

Mandhata Assembly Election Result Live: खंडवा जिले की मांधाता विधान सभा सीट पर बीजेपी के नारायण पटेल ने जीत दर्ज कराई। वहीं कांग्रेस के उत्तम पाल सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा...

2 min read
Google source verification
mandhata_assembly_election_result_bjp_winner_narayan_patel.jpg

Mandhata Assembly Election Result Live: खंडवा जिले की मांधाता विधान सभा सीट पर बीजेपी के नारायण पटेल ने जीत दर्ज कराई। वहीं कांग्रेस के उत्तम पाल सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा। नारायण पटेल ने कांग्रेस के उत्तम पाल सिंह को 800 वोटों के अंतर से हराया प्रदेश की मांधाता विधान सभा सीट पर 76.89 फीसदी मतदान हुआ।

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की मांधाता सीट का अपना इतिहास रहा है। मांधाता सीट खंडवा की ऐसी विधान सभा सीट है, जो कभी भी किसी एक राजनीतिक दल का गढ़ नहीं बन सकी। यहां मतदाताओं ने कभी कांग्रेस को तो कभी बीजेपी को समय-समय पर मौका दिया है। वर्तमान में बीजेपी के नारायण पटेल मांधाता विधान सभा सीट से विधायक हैं। दरअसल नारायण पटेल ने साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर मांधाता सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन यह मुकाबला बेहद दिलचस्प था और नारायण पटेल महज 1,236 मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल कर पाए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश में तख्तापलट हो गया और नारायण पटेल भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए।

कितने वोटर

2020 में मंधाता सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े नारायण पटेल ने 22,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। मांधाता विधानसभा में करीब सवा दो लाख मतदाता हैं। जिनमें राजपूत, गुर्जर तथा बंजारा समाज के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस यहां पर वैसी ही है, जैसी स्थिति उसकी अन्य जिलों में है। लेकिन, यहां के स्थानीय कांग्रेस नेता अपने बूते पर काफी मजबूत हैं और यही कारण है जो, बीते जिला पंचायत चुनाव में मांधाता विधानसभा की तीनों जिला पंचायत सीट कांग्रेस ने जीतीं।

राजनीतिक इतिहास

मांधाता विधानसभा सीट से 2003 में कांग्रेस के ठाकुर राजनारायण सिंह जीते थे। उनके बाद 2008 और 2013 में बीजेपी के लोकेंद्र सिंह लगातार 2 बार जीते। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के नारायण पटेल ने बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर को हराकर जीत दर्ज की। लेकिन 15 महीने बाद ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार से 28 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे और कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। उस समय कांग्रेस के मांधाता विधायक नारायण पटेल भी बीजेपी में चले गए. फिर 2020 में हुए उपचुनाव नारायण पटेल ने नई पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की और कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह को हरा दिया।

जातिगत समीकरण
2018 के चुनाव के मुताबिक मांधाता विधानसभा में कुल 1 लाख 90 हजार 974 वोटर हैं. इनमें से सबसे अधिक 29 हजार गुर्जर, 18500 बंजारा और 18 हजार राजपूत मतदाता हैं. आदिवासी मतदाताओं की संख्या करीब 4500 और मुस्लिमों की 9800 है।