Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर बाजार जाना है तो ये खबर जरूर पढ़े…कहां तक जाएंगे वाहन, कहां रहेगी पार्किंग

धनतेरस पर्व पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ को देख बदली व्यवस्था

2 min read
Google source verification
Market traffic system changed on Deepawali festival in khandwa

Market traffic system changed on Deepawali festival in khandwa

खंडवा. दीपोत्सव के चलते शुक्रवार को धनतेरस पर्व मनाया जाएगा। बाजार में खरीददारों की भीड़ उमड़ेगी। ग्राहकों की भीड़ को ध्यान रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। ताकि पर्व पर लोगों को बाजार में जाम सहित अन्य समस्याओं से न जूझना पड़े। नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक शुक्रवार को मुख्य बाजार शेर चौराहे से लेकर बॉम्बे बाजार, रेलवे तिराहे तक नो-व्हीकल जोन घोषित रहेगा। सुबह 10 बजे के बाद भीड़ को देखते हुए बाजार में तीन, चार और दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। इस दौरान तीन व चार पहिया वाहन डॉयवर्ट रूट जलेबी चौक से कहारवाड़ी होते हुए रेलवे स्टेशन रोड पहुंचेंगे। वहीं मेडिकल चौक से इमलीपुरा के रास्ते बड़ाबम होते हुए आवागमन कर सकते हैं। इसके अलावा बाजार आने वाले लोगों के वाहनों की पार्र्किंग के लिए स्थान तय किए गए हैं।

किस क्षेत्र के वाहन कहां होंगे पार्क
ट्रैफिक सूबेदार देवेंद्र सिंह परिहार ने बताया धनतेरस पर बाजार में लोगों की भीड़ होगी। बाजार में वाहनों की आवाजाही से जाम सहित अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इसलिए शहर के सिविल लाइन, रेलवे ब्रिज, आनंद नगर, तीन पुलिया मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को गांधी भवन, कोतवाली थाना परिसर, आबकारी विभाग परिसर और दधीचि पार्क में खड़ा कराया जाएगा। वहीं शिवाजी चौक, इंदौर रोड, शनि मंदिर, पंधाना मार्ग से आने वाले वाहनों को अनाज मंडी और महादेवगढ़ परिसर में पार्र्किंग व्यवस्था की गई है।

दुकानदारों से पुलिस की अपील

ट्रैफिक डीएसपी संतोष कौल ने त्योहार पर बाजार की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए दुकानदारों से अपना वाहन नहीं लाने की अपील की है। साथ ही शहरवासियों से कहा बाजार में पार्र्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। असुविधा से बचने के लिए लोग बाजार आने में वाहन का उपयोग न करें। ऑटो रिक्शा की मदद से बाजार पहुंचें। इससे बाजार वाहनों का दवाब कम रहेगा और यातायात व्यवस्था सुचारू चल सकेगी।

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था

गांधी भवन- दो पहिया वाहनों के लिए।
कोतवाली थाना परिसर- चार पहिया वाहनों के लिए।

जिला आबकारी कार्यालय- दो पहिया वाहनों के लिए।
दधीचि पार्क सिनेमा चौक- चार पहिया वाहनों के लिए।

पुरानी अनाज मंडी पार्र्किंग- दो व चार पहिया वाहनों के लिए।
महादेवगढ़ परिसर- दो व चार पहिया वाहनों के लिए।

यहां रहेंगे ऑटो स्टैंड...
-रेलवे स्टेशन

-टपालचाल चौक
-नगर निगम तिराहा

-जलेबी चौक
-अंबेडकर चौक