27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर-एसपी को सदस्यों ने दिया ये सुझाव, जानिए क्यों

कलेक्ट्रेट में गुड़ी पड़वा, रमजान, रामनवमी, हनुमान जयंती को लेकर बैठक, कलेक्टर बोले उचित व्यवस्थाएं होंगी

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 19, 2023

members gave this suggestion to the Collector-SP

The members gave this suggestion to the Collector-SP

खंडवा. जिले में आगामी पर्व गुड़ी पड़वा, रमजान, रामनवमी और हनुमान जयंती त्योहार को लेकर कलेक्ट्रेट में शनिवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने की। कलेक्टर और एसपी ने शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे। इस दौरान सदस्यों ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही ठेलों के कारण जगह-जगह लगवाने वाले जाम, आवारा पशुओं, सूअरों आदि समस्याओं पर सुझाव दिए। कलेक्टर ने कहा कि शहर में गणगौर घाट की सफाई, पानी की व्यवस्था, ट्रैफिक, बिजली तथा जो उचित व्यवस्थाएं है की जाएगी।

बैठक में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू की जाएंगी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी के साथ है। आयोजित होने वाले जुलूसों में आयोजक अपना नाम तथा टीम के सदस्यों का नाम पुलिस प्रशासन को दें। साथ ही जुलूस निकालने वाले रूट से अवगत कराया जाए, जिससे व्यवस्था की जाएगी। त्योहार को परंपरागत ढंग से शांतिपूर्वक तथा एक दूसरे का सहयोग करें। बैठक में अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, एसडीएम अरविंद चौहान, सीएसपी पूनमचंद यादव, शहर काजी एवं शांति समिति के सदस्य तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।