खंडवा . लाडली बहना योजना के तहत शनिवार को बहनों को स्वीकृत पत्रक वितरण किया गया। तीन जून को जिले की प्रभारी मंत्री ऊषा ठाकुर इंदौर से खंडवा पहुंची। उन्होंने शाम को सर्वोदय कालोनी में स्लम बस्ती में पहुंची और महिलाओं की आरती की और तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। स्वीकृति पत्रक वितरण किए। इस दौरान विधायक देवेन्द्र वर्मा और महापौर अमृता यादव आदि मौजूद रहे। इस दौरान प्रतिनिधियों ने पहले महिलाओं का मुंह मीठा कराया फिर उन्हें स्वीकृत पत्रक सौंपा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर गांव-गांव में प्रतिनिधियों ने महिलाओं को स्वीकृत पत्रक वितरण शुरू किया। वितरण के समय कई गांवों में महिलाओं ने इस योजना के तहत दूसरे चरण में आवेदन लिए जाने की मांग भी उठाई।
विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की
वितरण के बाद देर शाम कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। और निर्देश दिए कि दस जून से पहले महिलाओं को स्वीकृत पत्रक वितरण कर दिया जाए। नगर निगम सभागार में महापौर और विधायक ने लाडली बहना योजना को लेकर बैठक की। इसके बाद मुंबई वार्ड में ढोल-ढमाकों के साथ लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र दिया गया। वार्ड पांच में विधायक और महापौर ने वार्ड पार्षद सोमनाथ नाथ काले के साथ वार्ड की महिला रानू जगताप, मालती राठौर, गायत्री कन्नौजै, संगीता प्रजापति ,रजनी बावने, भारती राठौर ,रुखसाना रंगरेज, तरन्नुमलोदी सहित 25 महिलाओं को स्वीकृत पत्रक बांटे। इस अवसर पर अमर यादव, राजेश यादव, आशीष चटकले ,अनिल वर्मा, विक्की बावरे, सुधांशु जैन , आशीष राजपूत समेत अन्य प्रतिनिधि व महिलाएं रहीं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायकों और पंचायत स्तर पर प्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र का वितरण किया है।