1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग ने कर दिया वीडियो वायरल

आपत्तिजनक वीडियो देख कराई एफआइआर, खरगोन में जुलूस के दौरान पथराव का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
cyber crime

cyber crime

खंडवा. सोशल मीडिया पर आपत्तिजन वीडियो पोस्ट करने पर खालवा थाना पुलिस ने एक नाबालिग के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाही की है। बताया गया है कि खरगोन में रामनवमी के अवसर पर निकले जुलूस पर वर्ग विशेष समुदाय ने पथराव किया था। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। इसकी शिकायत पर खालवा थारा में धारा 153 (अ) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि खरगोन में राम नवमी पर निकली शोभायात्रा पर पथराव किए जाने वाले वीडियो पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला मैसेज एडिट कर उसे व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया। जब पोस्ट के बारे में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को जानकारी लगी तो वह खालवा थाने में एकत्रित होने लगे। माहौल को देखते हुए खालवा पुलिस ने फरियादी अभिषेक प्रजापति की शिकायत पर आरोपी नाबालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में ले लिया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वीडियो देखने के बाद उसने सुनील गौर पिता बदीप्रसाद गौर निवासी बालवा, अजय पिता धर्मेन्द्र अग्रवाल निवासी बालवा, शुभम पिता मणीकांत तिवारी निवासी खालवा, कृष्णा कांत पिता अनिल गौर निवासी खालवा, अदित्य पिता अनिल उपाध्याय निवासी खालवा, मनमीत पिता राजू भाटिया निवासी खालवा, रविराज पिता सुनील निवासी सावलीखेडा, मनोज पिता पूनमचंद लोवंशी निवासी खालवा, राहुल पिता भीमसिंह राजपूत निवासी खालवा को जानकारी दी। जिसके बाद वीडियो वायरल करने और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले लड़के का पता किया गया। शिकायत करने वालों ने सख्त कार्रवाही की मांग की है।