22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमत्कार या अंधविश्वास… यहां लगती है भूतों की अदालत

सैलानी बाबा मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़-पत्रिका नहीं देता अंधविश्वास को बढ़ावा

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Mar 21, 2022

चमत्कार या अंधविश्वास... यहां लगती है भूतों की अदालत

सैलानी बाबा मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

खंडवा.
जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामली मंूदी में स्थित सैलानी बाबा दरगाह पर पांच दिवसीय मेले क का आयोजन चल रहा है। सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक सैलानी बाबा मेले में सभी धर्म के लोग पहुंचते है। होली से रंग पंचमीं तक चलने वाले इस मेले का समापन मंगलवार को होगा। अंधविश्वास माने या चमत्कार मेले में पहुंचने वाले अधिकतर लोगों का दावा है कि यहां भूत-प्रेत बाधा दूर होती है। लोग बड़ी संख्या में ऊपरी बाधाओं से पीडि़त लोगों को लेकर धुलेंडी से रंग पंचमीं तक मेले में ही रहते है।
भूत-प्रेत बाधा दूर होने का दावा
आज विज्ञान के इस दौर में अधिकतर लोग भूत-प्रेत, जादू-टोने पर विश्वास नहीं करते, लेकिन खंडवा में लगने वाला सैलानी बाबा मेले को लोग भूतों का मेला भी कहते हैं, तो कोई सैलानी बाबा की अदालत कहते है। कहा जाता है कि यहां भूत-प्रेतों का सैलानी बाबा की अदालत में फैसला होता है। यहां दरगाह संभालने वाले मुजावरों का दावा है कि कि यहां सैलानी बाबा में होली से पंचमीं के बीच ऊपरी बाधाओं से पीडि़त लोगों की परेशानियां दूर होती है। दरगाह पर लोग मन्नत पूरी होने पर चादर, लोभान, अगरबत्ती और मिश्री चढ़ाते हैं। देशभर से यहां लोग चमत्कार देखने आते है। जंजीरों से बंधे प्रेत बाधा से पीडि़त लोगों की हरकत देखकर लोग सिहर उठते है। पांच दिन बाबा की दरगाह के आसपास ही इनका डेरा लगता है। कहा जाता है कि पांच दिन में ऊपरी बाधा से पीडि़त व्यक्ति ठीक होकर सामान्य रूप में वापस जाता है।
पत्रिका नहीं देता अंधविश्वास को बढ़ावा
सैलानी बाबा मेले को भले ही भूतों का मेला कहा जाता है, लेकिन पत्रिका ऐसा कोई दावा नहीं करता और किसी भी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है। यहां जो होता है उसे पत्रिका पाठकों तक पहुंचा रहा है।