12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक ने की थी एसडीएम हटाने की मांग, कलेक्टर ने भेजा प्रसूति अवकाश पर

आनन-फानन में स्वीकृत हुआ एसडीएम का प्रसूति अवकाश-हटाने की मांग को लेकर पंधाना विधायक पहुंचे थे धरना देने, कलेक्टर से चर्चा कर वापस लौटे-आधे घंटे बाद पंधाना एसडीएम के प्रसूति अवकाश का पत्र हुआ जारी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Aug 09, 2022

विधायक ने की थी एसडीएम हटाने की मांग, कलेक्टर ने भेजा प्रसूति अवकाश पर

आनन-फानन में स्वीकृत हुआ एसडीएम का प्रसूति अवकाश

खंडवा.
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने एसडीएम पंधाना आरती सिंह का प्रसूति अवकाश सोमवार रात आनन-फानन में स्वीकृत कर लिया है। पंधाना में कावड़ यात्रा को सशर्त मंजूरी दिए जाने को लेकर पंधाना विधायक राम दांगोरे ने एसडीएम आरती सिंह को हटाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल रखा था। विधायक दांगोरे ने सोमवार को कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन की बात भी कही थी। जिसके चलते वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शाम को कलेक्टोरेट भी पहुंचे। यहां कलेक्टर ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया और कुछ देर बार आरती सिंह का अवकाश स्वीकृत कर लिया।
ये था मामला
पंधाना में विहिप प्रखंड मंत्री द्वारा एसडीएम आरती सिंह से कावड़ यात्रा की अनुमति मांगी गई थी। रविवार को निकलने वाली कावड़ यात्रा के लिए आरती सिंह ने कई शर्तों पर मंजूरी दी थी, जिस पर आपत्ति लेते हुए आयोजकों ने कावड़ यात्रा निरस्त कर दी। पंधाना विधायक राम दांगोरे ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर कुठाराघात बताया था और एसडीएम को हटाने की मांग की थी। सोमवार शाम को विधायक राम दांगोरे कलेक्टोरेट भी पहुंचे थे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कक्ष के बाहर धरना भी दिया और अंदर राम दांगोरे ने कलेक्टर से चर्चा की। इसके बाद बाहर आकर विधायक राम दांगोरे ने कहा था कि उनकी मांग पूरी हो गई है। जिसके बाद उनके साथ आए भाजपा कार्यकर्ता भी वापस लौट गए।
तीन दिन पूर्व दिया था अवकाश का आवेदन
एसडीएम आरती सिंह वर्तमान में गर्भवती हैं और उन्होंने 5 अगस्त को ही प्रसूति अवकाश के लिए आवेदन दे दिया था। विधायक-एसडीएम विवाद के चलते कलेक्टर ने उनका 180 दिन का प्रसूति अवकाश स्वीकृत कर दिया है। आदेश में लिखा है कि वे यदि प्रसूति अवकाश पर नहीं जाती हैं तो अपने वर्तमान पद अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पंधाना के तौर पर बनी रहेंगी। उनके प्रसूति अवकाश के दौरान संयुक्त कलेक्टर कुमार शानु देवडिय़ा को एसडीएम पंधाना का प्रभार सौंपा गया है।
धरने में मौजूद नहीं थे विहिप कार्यकर्ता
सोमवार शाम को कलेक्टोरेट में हुए धरना प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल नहीं थे। भाजपा विधायक राम दांगोरे ने बताया कि ये उनका धरना-प्रदर्शन था, उनकी मांग पर ही एसडीएम को अवकाश पर भेजा गया है। वे प्रशासन की इस कार्रवाई से संतुष्ट है।