23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर मुक्त कराई वन भूमि की निगरानी

गुड़ी वन परिक्षेत्र से अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर मुक्त कराई गई वन भूमि का स्टेट आर्म फोर्स के जवानों के साथ डीएफओ ने जायजा लिया। उनके साथ गुड़ी व खालवा रेंज के वन अधिकारी व अधीनस्थ अमला साथ था। ड्रोन से गुडी, टाकलबेड़ी, टाकलखेड़ा, लालमाटी, नाहरमाल, हीरापुर और कुमठा बीट में निगरानी की गई।

Google source verification

डीएफओ राकेश कुमार डामोर गुड़ी वन परिक्षेत्र के कार्यालय पहुंचे। यहां से एसडीओ, रेंजर, एसएएफ के जवान और वन अमले के साथ वाहनों से नाहरमाल पहुंचे। ड्रोन के साथ पैदल चलकर अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का भ्रमण किया। इस बार वन विभाग की मेहनत रंग लाई है। दरअसल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद से लगातार गश्ती करवाई जा रही है। आर्म फोर्स के जवानों लगातार गश्त कर रहे हैं। इससे अब तक इस क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने दूरी बना रखी है। डीएफओ डामोर ने अधिनस्थ अमले के साथ एक-एक कर गुड़ी, टाकलबेड़ी, टाकलखेड़ा, लालमाटी, नाहरमाल, हीरापुर और कुमठा बीट का भ्रमण किया है।

दो हजार हेक्टेयर जमीन पर निगरानी
गुड़ी वन परिक्षेत्र के बीट टाकलखेड़ा कक्ष क्रमांक 741,747, बीट नाहरमाल कक्ष क्रमांक 745, कक्ष क्रमांक 746 और बीट कुमठा कक्ष क्रमांक 742 से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया है। करीब दो माह तक लगातार कार्रवाई करवाकर अतिक्रमणकारियों से वन विभाग ने अपनी करीब 2 हजार हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया है। अब इसकी निगरानी के लिए एसएएफ के 30 जवान तैनात किए गए हैं, जो रोज इन सभी बीटों में भ्रमण कर नजर रख रहे है।